Festival Posters

नवरात्रि उत्सव के दौरान नाबालिग से सूरत में गैंगरेप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (15:14 IST)
Surat news in hindi : गुजरात के सूरत जिले में नवरात्रि उत्सव के दौरान दोस्तों के साथ गई 17 वर्षीय लड़की से तीन लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितेश जोयसर ने कहा कि मंगरोल तालुका में मोटा बोरसारा गांव के बाहरी हिस्से में एक सुनसान इलाके में नाबालिग लड़की के साथ मंगलवार रात करीब 11 बजे दुष्कर्म किया गया। घटनास्थल कोसम्बा थाना क्षेत्र के तहत आता है।
 
उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की अपनी कोचिंग कक्षा के बाद अपने मित्रों से मिलने के लिए किम गई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे उसने अपने दो दोस्तों के साथ आईसक्रीम खाई। वह और उसके 2 (पुरुष) मित्र मोटा बोरसारा गांव के पास सुनसान जगह पर बैठे हुए थे तभी तीन व्यक्ति उनके पास आए।”
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ने लड़की को पकड़ लिया जबकि उसके दोस्त वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर उसका तथा उसके दोस्तों के फोन लेकर फरार हो गए। एक बाइक जब्त की गई है तथा दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके पकड़े जाने के बाद हम तीसरे आरोपी को भी पकड़ लेंगे।
 
उन्होंने बताया कि लड़की के दोस्तों ने वहां से भागते हुए स्थानीय लोगों को इस बाबत जानकारी दी जो आंधे घंटे के अंदर इलाके में पहुंच गए और खोज अभियान शुरू किया। इस बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। सुबूत इकट्ठा करने के लिए श्वान दस्ते एवं फॉरेंसिक दलों को भी मौके पर बुलाया गया। भारतीय न्याय संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं में आरोपियों के मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
इस वारदात के कुछ दिन पहले वडोदरा के बाहरी इलाके में एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। उस वक्त वह भी अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

भारतीय सेना का सुल्तान, Rifle mounted Robots देख दुश्मन के हौंसले पस्त

अगर शुरू हुआ अमेरिका-ईरान युद्ध तो 150 डॉलर के पार जा सकता है कच्चा तेल, भारत पर भी होगा असर

बंगाल में SIR पर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने दी चेतावनी, बोले- खतरे में पड़ सकती है लोकतांत्रिक भागीदारी

मुंब्रा को हरा कर देंगे बयान देने वाली सहर शेख ने मारी पलटी, नोटिस मिला तो ढीले पड़े तेवर, मांगी माफ कहा, तिरंगे से प्‍यार

एक जनपद एक व्यंजन, दुनिया चखेगी यूपी का हर स्वाद

शशि थरूर बोले- कांग्रेस का कभी विरोध नहीं किया, ऑपरेशन सिंदूर पर रुख के लिए नहीं मांगूगा माफी

CM धामी ने किया कैंचीधाम बायपास का निरीक्षण, जाम से मिलेगी निजात, क्या है उत्तराखंड सरकार की प्लानिंग

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश बोले- जब हम सब एकजुट तो मानवता सर्वाधिक शक्तिशाली

ट्रंप के घुड़की-धमकी वाले स्वर दावोस में अचानक बदले

ईरानी सेना के कमांडर की अमेरिका को चेतावनी, कहा- इशारा मिलते ही दब जाएगा ट्रिगर

अगला लेख