नवरात्रि उत्सव के दौरान नाबालिग से सूरत में गैंगरेप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (15:14 IST)
Surat news in hindi : गुजरात के सूरत जिले में नवरात्रि उत्सव के दौरान दोस्तों के साथ गई 17 वर्षीय लड़की से तीन लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितेश जोयसर ने कहा कि मंगरोल तालुका में मोटा बोरसारा गांव के बाहरी हिस्से में एक सुनसान इलाके में नाबालिग लड़की के साथ मंगलवार रात करीब 11 बजे दुष्कर्म किया गया। घटनास्थल कोसम्बा थाना क्षेत्र के तहत आता है।
 
उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की अपनी कोचिंग कक्षा के बाद अपने मित्रों से मिलने के लिए किम गई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे उसने अपने दो दोस्तों के साथ आईसक्रीम खाई। वह और उसके 2 (पुरुष) मित्र मोटा बोरसारा गांव के पास सुनसान जगह पर बैठे हुए थे तभी तीन व्यक्ति उनके पास आए।”
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ने लड़की को पकड़ लिया जबकि उसके दोस्त वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर उसका तथा उसके दोस्तों के फोन लेकर फरार हो गए। एक बाइक जब्त की गई है तथा दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके पकड़े जाने के बाद हम तीसरे आरोपी को भी पकड़ लेंगे।
 
उन्होंने बताया कि लड़की के दोस्तों ने वहां से भागते हुए स्थानीय लोगों को इस बाबत जानकारी दी जो आंधे घंटे के अंदर इलाके में पहुंच गए और खोज अभियान शुरू किया। इस बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। सुबूत इकट्ठा करने के लिए श्वान दस्ते एवं फॉरेंसिक दलों को भी मौके पर बुलाया गया। भारतीय न्याय संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं में आरोपियों के मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
इस वारदात के कुछ दिन पहले वडोदरा के बाहरी इलाके में एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। उस वक्त वह भी अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण

शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्‍यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब

सरकार ने 50 फीसदी तक घटाया टोल टैक्‍स, जानिए किन राजमार्गों पर मिलेगी यह सुविधा

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

अगला लेख