राहुल गांधी का 2 दिवसीय गुजरात दौरा शुरू, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

इस दौरान राहुल पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक 2027 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित होगी। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता पालदी इलाके में कांग्रेस (Congress) की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (12:58 IST)
Rahul Gandhi in Gujarat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने 2 दिवसीय गुजरात दौरे के तहत शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे। इस दौरान वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक 2027 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित होगी। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता पालदी इलाके में कांग्रेस (Congress) की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की : पार्टी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सबसे पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। बाद में वे राज्य के राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक में शामिल होंगे।ALSO READ: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को झटका, जज ने नासिक कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला
 
कांग्रेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि गांधी ने पहले कहा था कि पार्टी 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और चुनाव को लेकर काम शुरू करने के लिए वे राज्य का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है।
 
मीडिया में जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार शाम को गांधी कांग्रेस के जिला और नगर अध्यक्षों एवं उसके तालुका तथा नगर पालिका प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार वे शाम 5 से 7 बजे के बीच सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।ALSO READ: महाकुंभ नहीं जाकर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने क्या गलती की, मोदी के मंत्री ने बताया
 
अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे : विज्ञप्ति के मुताबिक गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का आगामी सत्र 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला है। यह राज्य में 64 साल बाद आयोजित किया जाएगा।
 
बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था। कांग्रेस ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीटों में से केवल 17 सीटें जीतीं और फिर 5 विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी की सदस्य संख्या घटकर अब 12 रह गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

Bengaluru : महिला से छेड़छाड़ मुद्दे पर गृहमंत्री परमेश्वर ने की विवादित टिप्‍पणी, BJP ने राहुल और प्रियंका गांधी से की यह मांग

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

Gold : सस्ता हुआ सोना, चांदी के भावों में 3000 रुपए की गिरावट, क्या और गिरेंगे भाव

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

अगला लेख