राहुल गांधी का 2 दिवसीय गुजरात दौरा शुरू, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

इस दौरान राहुल पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक 2027 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित होगी। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता पालदी इलाके में कांग्रेस (Congress) की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (12:58 IST)
Rahul Gandhi in Gujarat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने 2 दिवसीय गुजरात दौरे के तहत शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे। इस दौरान वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक 2027 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित होगी। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता पालदी इलाके में कांग्रेस (Congress) की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की : पार्टी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सबसे पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। बाद में वे राज्य के राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक में शामिल होंगे।ALSO READ: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को झटका, जज ने नासिक कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला
 
कांग्रेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि गांधी ने पहले कहा था कि पार्टी 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और चुनाव को लेकर काम शुरू करने के लिए वे राज्य का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है।
 
मीडिया में जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार शाम को गांधी कांग्रेस के जिला और नगर अध्यक्षों एवं उसके तालुका तथा नगर पालिका प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार वे शाम 5 से 7 बजे के बीच सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।ALSO READ: महाकुंभ नहीं जाकर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने क्या गलती की, मोदी के मंत्री ने बताया
 
अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे : विज्ञप्ति के मुताबिक गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का आगामी सत्र 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला है। यह राज्य में 64 साल बाद आयोजित किया जाएगा।
 
बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था। कांग्रेस ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीटों में से केवल 17 सीटें जीतीं और फिर 5 विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी की सदस्य संख्या घटकर अब 12 रह गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

2024 में पाकिस्तान में 1099 आतंकी हमले, दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित देश बना

प्रधानमंत्री ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण पर रोक के लिए लगाई नई अर्जी, भारत नहीं आना चाहता मुंबई हमले का आरोपी

LIVE: प्रत्यर्पण पर रोक के लिए तहव्वुर राणा ने दी नई अर्जी

मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को झटका, अंतरिक्ष यान बना आग का गोला

अगला लेख