भारतीय दिल इतना कमज़ोर क्यों ?

Webdunia
हार्ट अटैक एक ऐसा टर्म है जिसे सुन कर ही दिल घबराने लगता है। हार्ट अटैक या दिल की बीमारियाँ कभी ओल्ड ऐज के साथ देखने में आती थीं मगर पिछले कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां हार्ट अटैक से मरने वालों की उम्र महज 20 और 35 के आसपास रही है । आखिर क्या वजह है कि इन दिनों कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं? कई बार तो हार्ट अटैक हमें संभलने और बचने का मौका भी नहीं देता। न जाने कब और कहां चलते-फिरते, सोते-जागते या सामान्य काम करते हुए किसको हार्ट अटैक आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।
 

आमतौर पर माना जाता रहा है कि वर्कआउट करने वालों, नियमित व्यायाम और खेल-कूद से जुड़े लोगों में हृदयघात का खतरा अन्य लोगों के मुकाबले कम होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से इन्हीं क्षेत्रों से जुड़े कई युवाओं को हुए हार्ट अटैक के मामलों ने हमें चिंता में डाल दिया है । वेब दुनिया ने दिल और दिल से जुड़ी बीमारियों के बारे में डॉ भारत रावत से बात की। डॉ भारत रावत मेदान्ता हॉस्पिटल, इंदौर में सीनिअर कार्डियोलॉजिस्ट हैं। साथ ही एक कुशल लाइफ स्टाइल गाइड भी हैं।

प्र. हार्ट अटैक क्या होता है?
डॉ भारत रावत : दिल को खून सप्लाई करने वाली आर्टरी को कोरोनरी आर्टरी कहते हैं। यह आर्टरी करीब 3 से 4 मिली मीटर चौड़ी होती हैं। यही वे धमनियां होती हैं जो हमारे हृदय की मांसपेशियों को रक्त सप्लाई करती हैं। जब अचानक इन धमनियों में किसी थक्के की वजह से रक्त का प्रवाह रुक जाता है तो दिल की कोशिकाएं मरने लगती हैं। दिल के किसी भाग को इस तरह से क्षति पहुंचने को ही हार्ट अटैक या हृदय घात कहा जाता है।

प्र. हृदय घात के क्या लक्षण हैं?
डॉ भारत रावत : अचानक से छाती में दर्द होना, पसीना आना और घबराहट होना हृदय घात के मुख्य लक्षण हैं।

प्र. पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में दिल की बीमारी लगभग 10 साल पहले दस्तक दे रही है। इसका क्या कारण है?
डॉ भारत रावत : यह वास्तव में गंभीर प्रश्न है। यह सच है कि विकासशील देशों में यह बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है और वहीं जो विकसित देश हैं  वहां बीमारी कम हो रही है। यूरोप और अमेरिका में पिछले तीन दशकों से हृदय घात की संख्या में कमी आई है। वहीं साउथ एशियन देशों में इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है। यह वास्तव में चिंता का विषय है। इसमें जो प्रमुख कारण पता चले हैं उनमें अनियमित और असंतुलित खान-पान एक प्रमुख कारण है। भारत में बाजार में उपलब्ध खाद्य सामग्री में किसी तरह का कंट्रोल नहीं होता है। वहीं पश्चिमी देशों में खाद्य सामग्री में किस तरह के तेल और वसा का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसका बहुत ध्यान रखा जाता है।

दूसरी और भारत में अभी भी तंबाकू और धूम्रपान का बहुत प्रचलन है। विश्व में सबसे ज्यादा तंबाकू का उपयोग भारत में ही होता है। एक और प्रमुख कारण है कि भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। भारत में प्रदूषण भी बहुत ज्यादा है विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित देशों में भारत का स्थान काफी ऊपर है। ये कुछ प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से भारत में कम उम्र में भी हृदय की बीमारी बढ़ रही है।

भारतीयों का दिल इतना कमज़ोर क्यों? युवाओं में दिल की बीमारी के क्या कारण हैं? दिल की सेहत के लिए क्या है सही आहार? कौन-सा Cooking Oil है दिल के लिए बेहतर? Good Cholesterol और Bad Cholesterol में क्या अंतर है? क्या Vegan Diet दिल के लिए फायदेमंद है? Gym में Heart Attack क्यूँ? क्या 40%-50% ब्लॉकेज वालों को Heart Attack का खतरा ज्यादा है? ECG नॉर्मल, फिर क्यों आता है Heart Attack? क्या डब्बा बंद फ़ूड दिल की सेहत के लिए ख़तरा हैं? वंशानुगत दिल की बीमारी से बचाव? आपको दिल की बीमारी है कैसे पता करें?

दिल की सेहत से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब जानिए डॉ भारत रावत से  वेबदुनिया हिंदी के Youtube चैनल पर । 
ALSO READ: क्या ECG नॉर्मल आने के बाद हार्ट अटैक आ सकता है? जानें एक्सपर्ट की राय 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि में कम करना चाहते हैं वजन, तो भूलकर भी ना खाएं ये 6 चीजें

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकते हैं नवरात्रि व्रत में खाए जाने वाले ये 7 सुपर फूड, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

सभी देखें

नवीनतम

सुबह उठते ही लगती है तेज भूख? जानिए इसके 5 चौंकाने वाले कारण और राहत के उपाय

सीधे किडनी पर वार करता है क्रिएटिनिन, जानिए बॉडी में इसके बढ़ने से क्या होता है?

चैत्र नवरात्रि में कौन सा रंग पहनें? जानें 9 दिन के 9 रंगों का शुभ महत्व

क्यों नहीं खाने चाहिए तुलसी के पत्ते चबाकर, जानिए क्या कहता है विज्ञान

रमजान के आखिरी जुमा मुबारक के साथ अपनों को दें ये खास संदेश

अगला लेख