विजयसार को बन्दरबाटी और चरेल भी कहते हैं। इन दिनों आपको इसकी तितली जैसी दिखने वाले बीज भी उड़ते हुए दिख जाते हैं। इसकी लकड़ी सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। एक छोटे से घरेलू नुस्खे से हम स्वस्थ रह सकते हैं।
इसकी लकड़ी के टुकड़े को 2 घंटे पानी में रखिए , इससे पानी का रंग गहरा लाल हो जाता है। इस पानी के सेवन से आपको रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और जोड़ों के दर्द की समस्या, मधुमेह और इत्यादि में आराम मिलता है। इसकी लकड़ी के बने गिलास भी बाजार में उपलब्ध हो गए हैं। उनमें बस पानी भर कर रखना होता है और निर्धारित समय बाद सेवन कर सकते हैं।
विजयसार का उपयोग कुष्ठरोग में भी आरामदायक होता है , इसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक के परामर्शानुसार इसका उपयोग करें।