Year Ender 2020: वर्ष 2020 में ऐसे महत्वपूर्ण काम जिसे घर बैठकर भी किया जा सकता हैं, जरूर जानिए

Webdunia
साल कहना गलत नहीं होगा। कोरोनावायरस से लगे लॉकडाउन ने लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव किए उन्हीं में शुमार है ऐसे काम जिसके लिए लोगों को घर के बाहर ही जाना पड़ता था । जैसे  दफ्तर, विद्यालय, कॉलेज, सरकारी कार्यालय। लाकडॉउन के वक्त हर तरह का काम व्यक्ति ने घर से ही करना शुरू कर दिया। कोरोना से पहले हमने ऐसा कभी नहीं सोचा था की स्कूल की पढ़ाई भी घर से हो सकती है, ऑफिस के काम भी घर से संपन्न हो सकते है। खैर ये जरूरी भी था सुरक्षा की दृष्टि से देखे तो कोरोना में सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, ऐसे में पब्लिक प्लेस में न जरूरी भी है। वहीं वर्तमान में भी लोग घर से काम कर रहे है।
 
वर्ष 2020 में जाना ऐसे काम के बारे में जिसे व्यक्ति घर बैठे भी कर सकता है।
 
1- घर में ही ऑफिस
 
देश में लॉकडाउन लगा तो लोगों ने अपने घर से ही ऑफिस का काम करना शुरू किया। लोगों ने खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने काम को बहुत ही बढ़िया तरीके से संपन्न किया। जिसका अच्छा परिणाम भी सामने आया। 
 
2- घर पर ही बच्चों की पढ़ाई
 
लॉकडाउन से पहले तक किसी ने नहीं सोचा होगा कि घर से भी ऑनलाइन पढ़ाई हो सकती हैं। जिसके रिजल्ट भी अच्छे मिले। क्लासरूम के बिना बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की जिसके परिणाम भी अच्छे है। मीटिंग एप्स की सहायता से ढेर सारे बच्चों ने अपनी पढ़ाई की। भले ही शुरूआत थोड़ी सी मुश्किल रही, लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत बच्चों और शिक्षक दोनों को हो गई।
 
3- रिश्तों की हुई बात
 
कोरोना काल  से पहले अगर रिश्तों की बात होती थी तो ये प्रक्रिया काफी लंबी रहती थी। जैसे पहले लड़के वाले देखने आते थे फिर लड़की वाले जाते थे। जब दोनों परिवार राजी होता थे। तो लड़का लड़की एक दूसरे से मिलते थे। ऐसे में ये प्रक्रिया काफी लंबी हुआ करती थी, लेकिन कोरोना काल में कई रिश्ते वीडियो कॉल के माध्यम से ही जुड़े लोगों ने एक दूसरे से वीडियो कॉल के जरिए बात की और रिश्ते तय हो गए।
 
4- ऑनलाइन बर्थडे पार्टी
 
पहले आपस में मिलकर बर्थडे पार्टी हुआ करती थी वहीं लॉकडाउन में लोगों ने अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए एजॉयमेंट का भी पूरा ख्याल रखा। ऑनलाइन बर्थडे पार्टी करके एजॉय तो किया ही साथ ही अपने सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा। 
 
5- जॉब इंटरव्यू हुए
 
पहले किसी जॉब इंटरव्यू के लिए व्यक्ति दूसरे शहर जाता था। वहीं कोरोना काल में इंटरव्यू फोन के माध्यम से हुए। वीडियोकॉल पर ही इंटरव्यू हो गए। वहीं मेल के जरिए ऑफर लेटर भी मिल गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

दादी-नानी की भोजन की ये 8 आदतें सेहत के लिए हैं बहुत लाभकारी

ये है सनबर्न का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

गर्मियों में ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स, हर इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

गर्मियों में हाथों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 तरह के नेल आर्ट

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना

सोते समय ज़ोर-ज़ोर से लेते हैं खर्राटे? तो रोज करें ये 5 योगासन

मिनटों में बन जाएंगे आलिया भट्ट के ये 3 Bun Hairstyle

अपनी Weight Loss Diet में ज़रूर शामिल करें ब्रोकली, जानें 5 बेहतरीन फायदे

दिल के मरीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 योगासन

गंदे योग मैट को चुटकियों में साफ करेंगा ये 1 घरेलू नुस्खा

अगला लेख