भारत बना दुनिया का Cancer Capital, रिपोर्ट में सामने आए डराने वाले तथ्य

World Health Day पर भारत को मिला झटका, कैंसर में इसका खतरा सबसे ज्यादा

WD Feature Desk
सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (15:13 IST)
Cancer Capital of the World
  • अपोलो हॉस्पिटल्स की हेल्थ ऑफ नेशन रिपोर्ट के चौथे संस्करण की रिपोर्ट।
  • तीन में से दो प्री-हाइपरटेंसिव और 10 में से एक डिप्रेशन से पीड़ित है।
  • भारत में महिलाओं को होने वाला सबसे आम ब्रेस्ट कैंसर है।
Cancer Capital of the World : विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 पर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। अपोलो हॉस्पिटल्स की हेल्थ ऑफ नेशन रिपोर्ट के चौथे संस्करण में भारत को 'दुनिया की कैंसर राजधानी' का टैग मिल चुका है। इस रिपोर्ट में गैर-संचारी रोगों (non-communicable diseases) के लिए गंभीर तथ्यों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हृदय रोग और मानसिक स्वास्थ्य के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। इस रिपोर्ट में देशभर के आंकड़े हैं लेकिन भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत गंभीर है। ALSO READ: क्या अंडा और नॉनवेज खाने से फैलेगा Bird Flu, एक्‍सपर्ट ने किया खुलासा
 
अपोलो हॉस्पिटल्स की रिपोर्ट, भारत के लिए चेतावनी:
अपोलो हॉस्पिटल्स की रिपोर्ट के अनुसार, तीन में से एक भारतीय प्री-डायबिटिक, तीन में से दो प्री-हाइपरटेंसिव और 10 में से एक डिप्रेशन से पीड़ित है। कैंसर, मधुमेह, हाइपरटेंशन, हृदय रोग और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर स्तर तक पहुंच गई है, जिससे देश के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। यह रिपोर्ट सिर्फ रिसर्च नहीं बल्कि भारत के लिए चेतावनी है। क्योंकि भारतीय युवाओं में प्री-डायबिटीज, प्री-हाइपरटेंशन और मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। ALSO READ: पीरियड के दर्द से घबराकर 14 साल की लड़की ने की खुदकुशी! जानें कितना खतरनाक होता है पीरियड पेन
 
भारत में इन कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा:
भारत में महिलाओं को होने वाला सबसे आम ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बाद सर्वाइकल कैंसर और ओवेरियन कैंसर (ओवरी का कैंसर) के मामले सबसे ज्यादा देखे गए हैं। पुरुषों में सबसे आम लंग कैंसर (फेफड़ों का कैंसर) है। इसके बाद मुंह के कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर के मामले अधिक हैं। 
देश में कैंसर जांच न के बराबर: 
रिपोर्ट के अनुसार देश में कैंसर जांच दर बहुत कम है। भारत में 1.9 प्रतिशत ब्रेस्ट कैंसर की जांच होती है जबकि अमेरिका में 82%, यूके में 70% और चीन में 23% ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जाती है। साथ ही 0.9 प्रतिशत ही भारत में सर्वाइकल कैंसर की जांच होती है जबकि अमेरिका में यह 73%, यूके में 70% और चीन में 43% है।
 
भारत को 3.55 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान: 
रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 63 प्रतिशत मौतें गैर-संचारी रोगों के कारण होती हैं। 2030 तक, इन बीमारियों के कारण भारत को 3.55 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक उत्पादन का नुकसान होने का अनुमान है। 2020 में कैंसर के 1.39 मिलियन मामले दर्ज किए गए थे। इसके अनुसार आने वाले 5 सालों में कैंसर के मामले 13 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। 
 
रिपोर्ट के अन्य हैरान करने वाले अन्य तथ्य: 

भारत की कैंसर राजधानी भी जान लो: 
इसके अलावा 2023 में मेघालय को 'भारत की कैंसर राजधानी' का कहा गया था। उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. नलिन मेहता ने बताया कि मेघालय में सबसे ज्यादा कैंसर के मामले देखे गए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण धुम्रपान है। राज्य में सबसे ज्यादा एसोफेजियल कैंसर के मामले सामने आए हैं। इस कैंसर से करीब 7 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। 
 
अपोलो हॉस्पिटल्स के सीईओ का जवाब: 
अपोलो हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. मधु शशिधर ने बताया कि 'सही स्वास्थ्य देखभाल और बेहतर जांच के लिए इनोवेशन की ज़रूरत है। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम, डायग्नोज़ में सटीकता और रोगी-केंद्रित उपचार पद्धतियों को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया।

भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही देश में कैंसर स्क्रीनिंग और इसके लिए टेक्नोलॉजी भी कम है। यह रिपोर्ट साफ बताती है कि हमें देश में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में इसके लिए सटीक जांच, इनोवेशन और तकनीक की ज़रूरत है।

ALSO READ: जो चीज़ आपकी प्‍लेट में परोसा जा रहा जानते हैं कितना खतरनाक है हेल्‍थ के लिए, जानिए डायटीशियन से

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

क्या महिलाओं को भी होता है स्वप्नदोष, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक चलने के हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए हर मिनट के साथ आपके शरीर में क्या बदलता है?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

सभी देखें

नवीनतम

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर, जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

नहीं कराना चाहते हैं हेअर ट्रांसप्लांट तो लेजर थेरेपी और पीआरपी भी हैं विकल्प, जानिए प्रक्रिया, खर्च और जरूरी सावधानियां

क्या है सिटींग वॉकिंग का 2 पर 20 रूल? वेट लॉस और ब्लड शुगर मैनेज करने में कैसे कारगर?

जब बूंदें बनती हैं अल्फाज, पढ़िए मशहूर शायरों की कलम से बारिश पर शायरी

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

अगला लेख