पैसा कमाने के लिए जबरन ठूंस-ठूंस कर खाती है खाना, मोटापे से ऐसा है प्यार

खुशबू जैसानी
मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (16:35 IST)
यहां पतले होने के लिए जिम जा-जाकर लोगों की हालत ख़राब हो जाती है और ये मैडम अनोखी हैं जो ज़बरदस्ती ठूंस-ठूंसकर अपना वजन बढ़ा रहीं हैं। तेल के डिब्‍बों में या फिर नल में कीप लगते हुए तो देखा है। लेकिन ये साहिबा अपने मुंह में कीप लगाकर हैवी शेक्स पीतीं हैं। लोग वज़न नापने से पहले ड़रते हैं कि कहीं बढ़ तो नहीं गया, लेकिन दूसरी तरफ ये अनोखी सी लड़की वज़न बढ़ता हुआ देख खुश होती हैं।




 
वे अपना वज़न रोज़ चेक करके ये प्लान करती हैं कि आज कितना ठूंसना है। ठूंसना कोई बुरा शब्द नहीं है, ज़बरदस्ती खाने को तो ठूंसना ही बोलेंगे ना। रोज़ रात को मैडम जी चेक करती हैं कि आज कितना वजन बढ़ाया और फिर ज़बरदस्ती ठूंसने पर अपने ऊपर गर्व भी महसूस करती हैं।



 
tamy jung नाम की ये विशाल खूबसूरत महिला अपने फैंस को ऑनलाइन वीडियो बेचकर खूब पैसा कमा रही हैं। अपने आपको वे सेक्सी भी बताती हैं, खेर लगती भी हैं। अपने बड़े से पेट के साथ ये किस तरह से मस्ती करती हैं, देखना वाकई में गज़ब है।
 
इनके फैंस का कहना है कि ऐसे वीडियोस उन्होंने आज तक कहीं नहीं देखे। tamy एक दिन में करीब 5000 कैलोरीज लेती हैं जिसमें फ्राई किया हुआ मुर्गा, बोले तो चिकन बाबा। वे बड़े-बड़े चीज़ के टुकड़े, 12 डोनट्स, चॉकलेट वाला दूध, बिस्कुट, चॉकलेट बार और भी बहुत कुछ, क्योंकि लिस्ट इतनी लम्बी और शानदार है कि कंट्रोल नहीं हो रहा।


  
tamy पहले इतनी पतली थीं कि कोई विश्‍वास नहीं कर पाए, पतली, कोमल सी लड़की। लेकिन उन्‍होंने एक दिन सोचा बेहद मोटे होने के लिए, क्योंकि वे फेमस होना चाहती थीं। बस, इसी तरह वे बन गईं कुछ हट के मॉडल।  
आपको ये भी बता दें ट्विटर पर tamy के वीडियो पोस्ट पर लोगों ने काफी गुस्सा दिखाया है। खेर, छोड़ो हमें क्या, वैसे भी इस मोबइल युग में लोग कुछ भी, मतलब कुछ भी कर सकते हैं।

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में