हिमाचल प्रदेश के लिए भाजपा का संकल्प पत्र, नड्डा ने गिनाए काम, किए 11 वादे

Webdunia
रविवार, 6 नवंबर 2022 (11:03 IST)
शिमला। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किए। इस संकल्प पत्र में भाजपा ने हिमाचल के लोगों से 11 वादे किए हैं। संकल्प पत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि हिमाचल के लोग राज नहीं रिवाज बदलेंगे।
 
उन्होंने हिमाचल सरकार की 7 उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने जो वादे किए थे वह तो पूरे किए ही इसके अलावा भी बढ़कर काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों को आवास दिया गया है।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर हम हिमाचल प्रदेश में सशक्तिकरण की बात करें तो- 28 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जोड़ा। 2 लाख परिवारों को हमने स्वच्छता के साथ जोड़ा और इज्जत घर बनवाया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दिया।
 
नड्डा ने दावा किया कि सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाई। 5 लाख 30 हजार परिवारों को हिमकेयर योजना से जोड़ कर मुफ्त ईलाज दिया। उज्ज्वला योजना के तहत हर रसोई सिलेंडर पहुंचाया। हर घर नल के माध्यम से हर घर में जल पहुंचाया।
 
-भाजपा ने हिमाचल के लोगों से किया यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा।
-8 लाख से ज्‍यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
-छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हर बेटी के लिए स्कूल जाने के लिए एक साइकिल की व्यवस्था की जाएगी। आगे की पढ़ाई के लिए बच्चियों के लिए स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी।
-5 नए मेडिकल कॉलेज का वादा
-वक्फ संपत्ति की जांच कराई जाएगी। यदि गैर कानूनी तरीके से प्रयोग हो रहा है तो उस पर रोक लगाई जाएगी।
-अन्‍नदाता सम्‍मान निधि के रुप में 3000 रुपए सालाना दिए जाएंगे।
-सभी गांव पक्‍की सड़कों के साथ जोड़े जाएंगे
-धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा। 
-12 प्रतिशत जीएसटी पर पैकेजिंग मैटेरियल मिलेगा
-हिम स्‍टार्टअप योजना चलाई जाएगी। 900 करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा।
-सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाएगी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख