नई कविता : सागर-सा है पिता

देवेन्द्र सोनी
जितनी जरूरी है जीवन में हमारे
नदी की मिठास
उतना ही जरूरी है
समुद्र-सा खारापन भी।
 
आसान नहीं है
बनना सागर 
सागर बनने के लिए चाहिए
विशालता, गहराई और 
सबको आत्मसात करने का गुण।
 
माना कि मौन रहकर
सागर
समाहित कर लेता है स्वयं में
उसकी ओर आने वाली हर नदी को
पर नदियों ने समझा है कभी 
दर्द सागर का?
 
उफनता और सिमटता भी है
यदि वह तो केवल
प्रयोजन होता है उसका
स्वयं में औरों को मिलाने का।
 
सागर के ये सारे गुण
होते हैं एक पिता में
और मिलने वाली नदियां
होती हैं उसकी वे विभिन्न भावनाएं
जो देती हैं मिलकर विस्तार
अपने परिवार को
जहां से चलता है सृष्टि का विधान।
 
हां, यह अलग बात है
नहीं सुहाता है उसका खारापन
लगती हैं नदियां ही मीठी
पर सोचें जरा
सागर भी हो जाए यदि मीठा
तो क्या
उससे संरक्षित, उसका परिवार
रह पाएगा सकुशल?
 
इसीलिए कहता हूं
जितनी जरूरी है
जीवन में हमारे
नदी की मिठास
उतना ही जरूरी है
समुद्र-सा खारापन भी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

नहाने के पानी में बर्फ डालने से शरीर को मिलते हैं ये 10 फायदे

जौ का पानी पीने से सेहत को मिलेंगे 7 बेहतरीन फायदे

कमल ककड़ी खाने के 7 बेहतरीन फायदे जानें

चेहरे पर लगाएं पपीते का छिलका, मिलेंगे गजब के फायदे

सिर्फ पानी की कमी नहीं, इन 5 पोषक तत्वों को कमी से फटते हैं होंठ

भारत बना दुनिया का Cancer Capital, रिपोर्ट में सामने आए डराने वाले तथ्य

Gudi Padwa 2024: गुड़ी पड़वा पर घर में श्रीखंड कैसे बनाएं?

गर्मियों के लिए बेहतरीन ब्रेकफास्ट है दलिया और छाछ, जानें गजब के फायदे

गांधीजी की पोती बोलीं, विभाजन एवं नफरत की ताकतों का करें विरोध, शांति को दें बढ़ावा

Gudi Padwa Essay : गुड़ी पड़वा पर रोचक निबंध हिन्दी में

अगला लेख