हिन्दी में लघुकथा : लक्ष्मी

Webdunia
रचनाकार - दीपशिखा दुबे, इंदौर 
 
वसुधा को आज जल्दी ही कॉलेज पहुंचना था, लेकिन किसी कारण से देर हो गई। आज दिवाली समारोह जो है। वहां प्रतिवर्ष धनतेरस के दिन कॉलेज में दिवाली समारोह मनाया जाता है और सभी सदस्यों को मिठाई के साथ ही बोनस भी मिलता है। 
 
वसुधा जल्दी-जल्दी कदम बढ़ा रही थी और शाम को मार्केट से लाने वाली चीजों के बारे में भी सोच रही थी। पिंकी के लिए नई फ्रॉक, बिट्टू के लिए नई साइकिल, घर के लिए रौशनी वाली माला और रंगोली खरीद लूंगी। इन सब विचारों में उलझी हुई वसुधा ऑटो का इंतजार कर रही थी और बार-बार घड़ी की तरफ देख रही थी कि तभी उसके सामने एक ई-रिक्शा आकर रुका। 
 
वसुधा उसमें सवार हो गयी। ई-रिक्शा को एक महिला ड्राइवर चला रही थी। गेहुआ रंग और साधारण सी कदकाठी की उस महिला में कुछ असाधारण सी ही बात थी। बड़े ही आत्मविश्वास से वो मंजिल की तरफ बढ़ रही थी।
 
बातचीत के दौरान उसने अपना नाम रश्मि बताया। वसुधा ने पूछा- 'कितने बच्चे है तुम्हारे?' रश्मि बोली कि दो बेटियां हैं मैडम जी। दोनों अभी पढ़ाई कर रही हैं। तुम ये रिक्शा क्यों चलती हो? वसुधा ने पूछा। 
 
पति को गुजरे तीन साल हो गए। पहले मेरे पति यह रिक्शा चलाते थे। हम भी अपनी बेटियों को टीचर बनाना चाहते थे। अब उनके गुजरने के बाद घर की जिम्मेदारी मुझ पर हैं। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करती हूं।
 
सुबह से ही काम पर निकल जाती हूं। आज धनतेरस हैं, दिनभर काम करके जो भी पैसे आएंगे उनसे बच्चों को नई किताबे और स्वेटर ले दूंगी। वसुधा उसकी छोटी-छोटी आंखों में पलते बड़े-बड़े सपनों को देख रही थी और मन ही मन सोच रही थी कि ये भी घर कि लक्ष्मी का ही एक रूप हैं।

ALSO READ: 'उनकी' दिवाली को भी चमकदार बनाइए....

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

अगला लेख