अविवाहित प्रेमी जोड़े क्यों नहीं जा सकते हैं जगन्नाथ मंदिर?

WD Feature Desk
गुरुवार, 12 जून 2025 (15:04 IST)
ओडिसा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के कई चमत्कारों के बारे में आपने सुना होगा। यहां पर मंदिर के गुंबद की छाव नजर नहीं आती है। गुंबद का झंडा हवा के विपरीत दिशा में लगराता है। गुंबद का नीलचक्र चारों दिशाओं से एक जैसा ही दिखाई देता है। भगवान का प्रसाद बनाते हैं तो सबसे पहले वह चावल पकता है जो हांटी सबसे ऊपर रखी गई है। मंदिर के अंदर समुद्र की लहरों की आवाज सुनाई नहीं देती। हजारों लोग आएं या लाखों लेकिन यहां की रसोई का खाना न कभी कम पड़ता है और न ज्यादा। इसी प्रकार की कई और भी रोचक और अजीब बाते हैं उन्हीं में से एक है कि यहां पर कोई भी अविवाहित प्रेमी जोड़ा मंदिर में नहीं जा सकता। ऐसे लोगों को यहां आने के लिए प्रतिबंध लगा रखा है।ALSO READ: जगन्नाथ मंदिर जाने का बना रहे हैं प्लान तो वहां जाकर जरूर करें ये 5 कार्य
 
इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जगन्नाथ रूप में विराजमान है। उनके साथ उनकी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्रा विराजमान है। इसी के साथ अलग से रुकमणी जी की एक मूर्ति भी है। स्थानीय किवदंतियों के अनुसार कहा जाता है कि एक बार श्रीराधा रानी की जगन्नाथ पुरी में मंदिर की इच्‍छा लेकर वहां पर आई। राधा जी के वहां पहुंचने के बाद मंदिर के पुजारी ने उनको मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। द्वार पर खड़ी राधा रानी ने जब पुजारी से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि आप श्री कृष्ण की प्रेमिका हैं, इसलिए आपको मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।ALSO READ: भविष्‍य मालिका की 6 भविष्‍यवाणियां हुईं सच, जगन्नाथ मंदिर को केंद्र में रखकर की गई हैं भविष्‍यवाणियां
 
कहते हैं इस बात से श्रीजी को क्रोध आ गया और उन्होंने जगन्नाथ पुरी मंदिर को श्राप दे दिया था। उन्होंने श्राप दिया दिया कि कोई भी अविवाहित जोड़ा यदि इस मंदिर में दर्शन करेगा, तो उसका प्रेम कभी सफल नहीं होगा। जीवनभर प्रेमी और प्रेमिका को एक-दूसरे का प्यार और साथ रहने का अवसर नहीं मिलेगा।
 
हालांकि, स्थानीय किंवदंती में कितनी सच्चाई है, यह पता लगाना मुश्किल है लेकिन आज भी यह प्रथा प्रचलित है कि जगन्नाथ पुरी मंदिर में कोई भी अविवाहित प्रेमिका का जोड़ा एक साथ दर्शन करने के लिए नहीं जाता है। हालांकि मंदिर प्रशासन इस संबंध में किसी भी प्रकार के प्रतिबंध की बात नहीं करता है। हां यह जरूर है कि यहां पर किसी गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है।ALSO READ: जगन्नाथ मंदिर के ये 7 बड़े संकेत बताते हैं कि भारत में होने वाला है कुछ बड़ा

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

धन, ज्ञान और शांति के लिए गुरु पूर्णिमा पर करें ये 7 उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

गुरु पूर्णिमा 2025: सोच समझकर लें गुरु दीक्षा, जानिए सच्चे गुरु की पहचान

हरियाली अमावस्या कब है, जानिए पितृ दोष मुक्ति के 5 अचूक उपाय

गुरु पूर्णिमा: प्राचीन भारत के 14 महान गुरु जिन्होंने दिया धर्म और देश को बहुत कुछ

गुरु का मिथुन राशि में उदय, 12 राशियों का राशिफल

सभी देखें

धर्म संसार

यदि आप कावड़ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो कैसे शिवजी पर जल अर्पित करें, जानिए

सावन मास से इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, बनने जा रहा है दुर्लभ संयोग

आषाढ़ व्रत पूर्णिमा का क्या है महत्व, इन 5 उपायों से दूर होगी धन की समस्या

गुरु और जीवन : अभिन्न हैं

भविष्यवाणी: अब होने वाली है स्वर्ण युग की शुरुआत, जानिए श्रीकृष्ण ने माता गंगा से क्या कहा...

अगला लेख