Oscar facts: साल 1989 से कहा जाने लगा... And the Oscar goes to...

नवीन रांगियाल

हाल ही में ऑस्‍कर अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ है। जब यह होता है तो पूरी दुनिया की इस पर नजर होती है, लेकिन इसके बारे में लोगों को ज्‍यादा जानकारी नहीं होती है सिवाय इसके कि रील लाइफ की दुनिया में यह एक बहुत ही प्रतिष्‍ठित सम्‍मान है।

हाल ही में जोकर के अभिनेता वॉकिन फीनिक्‍स द्वारा इस समारोह में दी गई स्‍पीच काफी चर्चा में रही, उनका यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

आइए जानते हैं ऑस्‍कर अवार्ड से जुडी कई ऐसी दिलचस्‍प बातें जो शायद ही आप जानते होंगे। जैसे यह एक दिलचस्‍प तथ्‍य है कि 1989 से And the winner is... को And the Oscar goes to... बोला जाने लगा।

शायद ही आपको पता होगा कि साल 1953 में पहली बार ऑस्कर अवार्ड समारोह का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के लिए किया गया था। जबकि पहली बार 18 अप्रैल 1966 में अवॉर्ड सेरेमनी का रंगीन प्रसारण किया गया था।

बेच भी सकते हैं ट्रॉफी
ऑस्‍कर अवार्ड की ट्रॉफी काफी खूबसूरत होती है, इसे छूने और पाने के लिए कई लोग कोशिश करते हैं। जानकर हैरानी होगी कि अब तक सिर्फ एक बार ही यह ट्रॉफी एक लड़की के आकार की बनाई गई थी, इसे 1938 में बनाया गया था। दूसरे विश्‍व युद्ध के बाद मेटल यानी धातु की कमी हो गई थी, जिसके बाद करीब 3 साल तक यह ट्रॉफी प्‍लास्‍टर से बनाई गई थी। दिलचस्‍प बात यह है कि अगर ऑस्कर विजेता अपनी ट्रॉफी को बेचना चाहें तो वो इसे बेच सकते हैं, लेकिन इसके लिए दो शर्तें हैं। एक तो उसे सिर्फ अकादमी को ही बेच सकते हैं, और वो भी सिर्फ 1 डॉलर में।

यह है ऑफिशियल नाम
ज्‍यादातर लोग ऑस्‍कर अवॉर्ड को इसी नाम से जानते हैं, लेकिन इसका अधिकारिक नाम अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट है। ऑस्कर के इतिहास में अब तक तीन बार ऐसे मौके आए हैं, जब उसे लेने से मना कर दिया गया था। साउंड मिक्सर केविन ओ कनल ऐसे शख्स हैं जिन्होंने यह अवॉर्ड नहीं लिया था।

सबसे ज्‍यादा इटली को
सभी जानते हैं कि इटली में बहुत अच्‍छी फिल्‍में बनती हैं। लेकिन ऑस्‍कर लेने में भी यह आगे रहता है। विदेशी भाषा में सबसे ज्‍यादा यानी 10 बार ऑस्‍कर इटली को मिले हैं। गॉडफादर- 2, पहली ऐसी सिक्वेल फिल्म थी, जिसे बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला। वहीं, वॉल्ट डिज्नी को के नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड है। इसने 26 ऑस्कर्स जीते हैं।

वहीं जैक निकोलसन सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने वाले एक्टर हैं जिन्हें 12 ऑस्कर्स मिल चुके हैं। पीटर फिंच और हीथ लीगर वो अभिनेता हैं, जिन्‍हें उनके निधन के बाद यह पुरस्‍कार मिला। जीवित व्यक्तियों में सबसे ज्यादा बार कंपोजर जॉन विलियम्स को नॉमिनेट किया गया है। उन्हें 49 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं।

इसलिए रखा यह नाम
बता दें कि मार्गेट हैरिक ने ऑस्‍कर का नाम रखा था। उन्‍होंने यह नाम इसलिए रखा था क्‍योंकि क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस होता था कि इस अवॉर्ड की शक्‍ल उनके अंकल जैसी नजर आती है। ऑस्कर का पहला समारोह 1929 में हॉलिवुड रुजवेल्‍ट होटल में हुआ था। उस समय उसकी टिकट सिर्फ 5 डॉलर थी, लेकिन अब उसमें वही लोग जा सकते हैं, जो वहां काम करते हैं या फिर किसी से उनकी पहचान हो।

यह भी दिलचस्‍प
कैथरीन बिगलो पहली महिला थीं, जिसे फिल्म द हर्ट लॉकर के लिए बेस्ट डॉयरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। मिड नाइट कॉउबॉय बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला था। बेनहर टाइटैनिक और द लॉर्ड ऑफ द रिंग को 11 अलग-अलग कैटगरीज में नॉमिनेट किया जा चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ब्लॉकबस्टर मूवी आरआरआर फिर सिनेमाघरों में हो रही है रिलीज

जान्हवी कपूर अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं अपने लेटेस्ट फोटोशूट में

अक्षय कुमार की Housefull 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री

तमन्ना भाटिया की Aranmanai 4 बनी साल 2024 की पहली हिट तमिल मूवी, पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी कंगना रनौट! बोलीं- लोगों को मेरी जरूरत...

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख