घर में रखी चांदी, तांबे, पीतल और कांसे की चीजों को मिनटों में करें साफ, सरल टिप्स

Webdunia
Cleaning Tips
 

यदि आपके घर में पीतल, चांदी, तांबा या कांसा की देवी-देवताओं या अन्य कोई भी मूर्तियां, हाथी, गाय-बछड़ा या बर्तन आदि रखे हुए हैं और वे काले पड़ने लगे हैं तो घबराएं नहीं बस ये आसान टिप्स उन्हें चमकाने में आपके लिए मददगार साबित होंगे। जानिए यहां सरल टिप्स-  
 
1. इमली : इमली तो लगभग हर भारतीय के घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है। आपको बस इमली को करीब 15-20 मिनट तक पानी में भिगोकर रखना हैं और फिर इसके पल्प को मूर्तियों या बर्तनों पर अच्छे से रगड़ना और स्क्रब से साफ करना है। फिर उन्हें पानी से धो लेना हैं। बस यह आसान ट्रिक आपके घर की चीजो को पहले से भी अधिक खूबसूरत और चमचमाती बना देंगी। 
 
2. नीबू-बेकिंग सोडा- यदि आपके घर में बेकिंग सोडा और नीबू दोनों ही हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि घर में रखी धातु की चीजों को साफ करने में आसानी हो जाएगी। इसके लिए आपको बस 1/2 या 1 नीबू के रस में बेकिंग सोडा मिला कर इस तैयार पेस्ट को एक छोटे कपड़े या रूमाल की सहायता से मूर्तियों पर लगाना है। अब इसे कुछ देर तक रखने के बाद गरम पानी से धोकर चमकाना है। इतना आसान उपाय आपके घर में रखी चीजों की खूबसूरती को ज्यादा बढ़ा देगा।
 
3. विनेगर-नमक : विनेगर भी अधिकतर सभी घरों में मिल जाता हैं। इसके लिए घर में रखी पीतल की मूर्तियों (Brass) या अन्य चीजों की चमक वापस लाने के लिए आप सबसे पहले एक कपड़े में थोड़ा-सा विनेगर लेकर उन चीजों पर लगाएं। फिर उस पर नमक रगड़ कर स्क्रब से साफ करके गरम पानी से धो लें। आप देखेंगे की आपके घर की चीजें चमचमा उठेंगी। अगर आप चाहे तो इन्हें साफ करते समय नीबू का उपयोग भी कर सकती है, यदि नीबू नहीं है तो सिर्फ विनेगर से भी आप इन्हें साफ करके इनकी चमक पुन: वापस पा सकती हैं। 
 
4. नीबू-नमक : 1/2 नीबू के रस में एक चम्मच नमक मिलाकर तैयार मिश्रण को पीतल के बर्तन या अन्य धातु की मूर्तियों अथवा बर्तनों पर रगड़ कर गरम पानी से धो लें। बस इस आसान उपाय से घर में रखे पुराने बर्तन और मूर्तियां एकदम नईजैसी चमक उठेंगी।
 
5. नमक, आटा और सफेद सिरका- घर में रखी काली तथा रंग खोती मूर्तियों तथा बर्तनों को साफ करने के लिए 1/2 कटोरी आटा, 1/2 कटोरी नमक और 1/2 कटोरी सफेद सिरका इन तीनों सामग्रियों को बराबर मात्रा में मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट की एक पतली परत उन चीजों पर लगाए तो काले हो चुके हैं तथा 1 घंटे के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ दें। फिर गरम पानी से अच्छी तरह धो लें। इस उपाय से मूर्तियों में चमक वापस पाई जा सकती हैं। 
 
अब आप समझ भी गए होंगे कि घर में रखी पीतल की मूर्तियां और बर्तनों को लोकल वॉशिंग पाउडर या लिक्विड डिश वॉश से साफ करने के बजाय इन ट्रिक्स को अपनाएं और घर में रखी और चमक खोती चीजों को नई जैसी चमकाएं। rk.

Cleaning Tips

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख