Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Balcony Makeover Tips : अपनी बालकनी को बनाएं खूबसूरत, अपनाएं खास टिप्स

हमें फॉलो करें Balcony Makeover Tips : अपनी बालकनी को बनाएं खूबसूरत, अपनाएं खास टिप्स
एक खूबसूरत बालकनी की चाहत किसकी नहीं होती है, जहां पर कुछ समय सूकून से बैठा जा सके। गर्मियों के मौसम में ठंडी हवा के मजे और सर्दियों की धूप सेंकने के लिए घर में एक अच्छी-सी बालकनी से ज्यादा बेहतरीन जगह तो कोई और हो ही नहीं सकती। लेकिन इसका मजा तब और बढ़ जाता है, जब आपकी बालकनी देखने में बेहद खूबसूरत लगे। इसके लिए आपको अपनी बालकनी को खूबसूरत और अट्रेक्टिव बनाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
 
आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिसे अपनाकर आप भी सजा सकते हैं अपनी बालकनी को और आनंद ले सकते हैं कुछ सुकून के पलों का।
 
आप अपनी बालकनी को अट्रेक्टिव बनाने के लिए खूबसूरत फूलों को लगा सकते हैं, साथ ही घर में ताजगी बनी रहे, इसके लिए पेड़-पौधे भी लगाए जा सकते हैं।
 
वॉल प्लांट से आप अपनी बालकनी की शोभा बढ़ा सकते हैं।
 
अगर बालकनी में जगह कम है, तो गमले में फूल लगाएं। इससे फूलों को रखने में जगह भी कम लगेगी। दूसरा, इससे वहां हरियाली और अच्छी हवा भी आएगी।
 
दीवारों पर लाइट्स लगा सकते हैं।
 
बालकनी को सजाने के लिए आप चारों तरफ पौधे लगाकर बीच में टेबल सेट रख सकते हैं।
 
बालकनी को सुंदर दिखाने के आप रैलिंग, स्ट्रैंड या हैंगिंग प्लांट रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
 
बालकनी में बेड भी लगा सकते हैं, जहां बैठकर आप पढ़ भी सकते हैं और ताजी हवा का मजा भी ले सकते हैं।
 
रंग-बिरंगे फूलों से अपनी बालकनी को डेकोरेट करें। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Summer Tips : तेज गर्मी से निजात दिलाती है मेहंदी