आपके सपनों के घर के लिए कुछ खास टिप्स

Webdunia
हम सभी अपने घर को सुंदर देखना पसंद करते हैं और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रोफेशनल डिजाइनर्स के पास भी घर सजाने के कोई खास नियम नहीं होते। अगर बात घर की खूबसूरती बढ़ाने की है तो हम सभी में प्राकृतिक तौर पर ही इस काम को अंजाम देने के गुण होते हैं।
 
पहले लोग किसी भी तरह का प्रयोग अपने घर के इंटीरियर को लेकर करने में हिचकिचाते थे, लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है। यही वजह है कि अब लोग घर को सजाते समय हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर प्रयोग करने में नहीं डरते। बस आपको करना यह है कि अपने मन में घर सजाने को लेकर आने वाले विचारों पर और गहराई से सोचना है। यकीन जानिए आप आखिरकार अपने घर के उस रूप को देखने में कामयाब हो जाएंगे, जो आप पाना चाहते हैं और इस सपनों के महल को हकीकत में लाना अब बेहद आसान है।

घर सजाने या उसे नया लुक देने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव हमेशा और हर जगह लागू होते हैं जिनमें घर की दीवारों को पेंट करवाना, फर्नीचर की जगह बदलना या नया फर्नीचर लाना, पेंटिग्स और फ्लावर पॉट रखना और रंगीन लाइट का चुनाव शामिल है। घर को अपने अनुसार से लुक देना बेहद आसान है, लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें अपनाना जरूरी नहीं समझते या उन्हें इनकी जानकारी नहीं होती।

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खास टिप्स जिनसे आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाना होगा बेहद आसान और आपके मेहमान आपके टेस्ट की तारीफ करते थकेंगे नहीं।


1. कमरे को ज्यादा न सजाएं : एक कमरे को फर्नीचर और दूसरे सामानों से भरने में वक्त नहीं लगता, बस लगता है उसके लिए सही जगह चुनने में। कमरे को खचाखच न भरें। उसमें आराम से आने-जाने की लिए खाली जगह हो, क्योंकि कमरा अगर भरा-भरा होगा तो साफ-सफाई अच्छे से नहीं कर पाएंगी। जितना खुला आपका घर रहेगा उतनी उसमें सूर्य की रोशनी आ सकेगी।    

2. पेंट का चयन : आमतौर पर घर के लुक में बदलाव लाने की योजना का पहला कदम पेंट के चुनाव के साथ लिया जाता है जबकि यह कार्य सबसे बाद में किया जाना चाहिए। लोग अपने घरों के फर्नीचर और सामान को देखे बिना घर का पेंट करवा लेते हैं, परंतु बाद में उन्हें एहसास होता है कि घर के डेकोरेटिव एसेसरीज और फर्नीचर से मैच नहीं हो रहे हैं। हम सभी घर के पेंट का चयन तो बेहतरीन करते हैं, लेकिन फिर भी लुक मन-मुताबिक नहीं आ पाता इसलिए पेंट को आखिर के लिए छोड़ देने में ही समझदारी है।

3. हल्के और छोटे फर्नीचर : जब आपने खुद रंग चुनने जैसे आकर्षक काम पर नियंत्रण कर ही लिया है तो आपके काम को आसान बनाने के लिए आपको दूसरा कदम भी बता ही देते हैं। अब बारी है फर्नीचर चुनने की। तो ध्यान देने वाली बात है कि आप भारी फर्नीचर पर पैसा खर्च करने के बजाय छोटे फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके रूम को एक्स्ट्रा स्पेस मिलेगा जिससे कमरे में ताजगी का एहसास होगा, लेकिन भारी फर्नीचर केवल कमरे में जगह घेरते हैं और रूम को डल लुक देते हैं।


4. पेंटिंग्स को सही ऊंचाई पर लगाना : बात कमरों की सजावट की हो और पेंटिंग्स का जिक्र न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। पेंटिंग्स घर सजाने में हमेशा से अपना महत्व रखती है। इसके लिए आपको मालूम होना जरूरी है कि ये कितनी ऊंचाई पर लगाई जाएं कि जिससे देखने वालों का ध्यान अपने आप ही वहां चला जाए और कमरे को एलीगेंट लुक मिले। इसलिए ध्यान दीजिए कि पेंटिंग्स हमेशा फ्लोर से 57 से 60 इंच की ऊंचाई पर हो। समय के साथ पेंटिंग्स के तरीके भले बदल गए हो लेकिन पेंटिंग्स का महत्व आज भी है।
5. लाइट : रोशनी ऊर्जा का प्रतीक होती है और सही रोशनी के चुनाव से आप घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं। आपके कमरे में सजी कुछ ब्राइट लाइट आपको व आपके रूम को एनर्जेटिक लुक देगी। इसके अलावा रोशनी से घर में ज्यादा जगह का भी एहसास होता है और ताजगी महसूस होती है। अगर कमरे में सुबह सूर्य की रोशनी का प्रवेश हो तो कमरा खिल उठता है, परंतु अगर ऐसा न भी हो पाए तो आप टेबल लैंप, छत पर लगने वाली और दीवार पर सजने वाली लाइट से घर को महचाहा लुक दे सकते हैं।  
 
6. इनोवेशन : इंसान स्वभाव से इनोवेटिव होता है। वह नए-नए एक्सपेरीमेंट करना पसंद करता है और ऐसा करने से उसे खुशी भी मिलती है इसलिए आप अपने कमरे में सजावट के लिए आप अपनी मर्जी से डेकोरेशन करें। इनोवेशन के लिए आप खुद बेहतर जानते हैं कि आपका रूम आपको कैसे पसंद आएगा। आप किसी डिजाइन के लिए किसी पर निर्भर न रहें और आखिरकार आप अपने सपनों का घर पा सकेंगे।
Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

अगला लेख