चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के बाद भी गंभीर टीम इंडिया से खुश नहीं

अभी तक परफेक्ट खेल नहीं दिखाया, उम्मीद है कि नौ मार्च को : गंभीर

WD Sports Desk
बुधवार, 5 मार्च 2025 (13:37 IST)
आसानी से संतुष्ट नहीं होने वाले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम ने अभी तक ‘परफेक्ट खेल’ नहीं दिखाया है और उन्हें उम्मीद है कि रविवार को फाइनल में यह देखने को मिलेगा।भारत ने पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली।

गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय खेल में आप लगातार बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप यह नहीं कहते कि पूरी तरह से परफेक्ट खेल दिखाया। अभी तक हमने परफेक्ट प्रदर्शन नहीं किया है। मैं कभी भी प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होऊंगा।’’उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम नौ मार्च को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसा कर पायेगी।

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी हमें एक मैच और खेलना है। उम्मीद है कि वह परफेक्ट खेल होगा। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और क्रिकेट के मैदान पर बेरहम लेकिन मैदान से बाहर विनम्र रहना चाहते हैं।’’
Team India Squad

भारत ने चार स्पिनरों को उतारने, अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर भेजने और केएल राहुल को छठे नंबर पर उतारने जैसे साहसिक फैसले भी लिये। बाहर से यह भले ही अतार्किक लगे लेकिन गंभीर के लिये रणनीति में ये मामूली बदलाव खिलाड़ियों को ‘कम्फर्ट जोन’ से बाहर रखकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिये जरूरी है।

गंभीर ने कहा ,‘‘ क्रिकेट का मतलब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही है। आप इसी तरह से निखरते हैं। अगर सभी कम्फर्ट जोन में रहेंगे तो जड़ता आ जायेगी। हमारे ड्रेसिंग रूम में सब कम्फर्ट जोन से बाहर रहते हैं, चाहे कोचिंग स्टाफ हो या खिलाड़ी और आगे भी वही करेंगे जो भारतीय क्रिकेट के लिये अहम है।’’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह भविष्य की रणनीति बनायेंगे।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वर्तमान में रहना पसंद करता हूं और इस समय पूरा फोकस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल पर है। इसके बाद दीर्घकालिन रणनीति बनायेंगे लेकिन वह नौ मार्च के बाद होगा।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख