INDvsNZ:4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने जीती चैंपियन्स ट्रॉफी

WD Sports Desk
रविवार, 9 मार्च 2025 (21:30 IST)
भारत ने भले ही 5 विकेट गंवा दिए लेकिन क्रीज पर आने वाले नए बल्लेबाज ने टीम पर दबाव नहीं बढ़ने दिया। भारत 200 पार हो गया है और चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब अब 50 रनों से भी कम दूर पर खड़ा है।लेकिन इस ही बीच अक्षर पटेल ने अपना विकेट ब्रेसवेल पर गंवा दिया। अक्षर पटेल ने 40 गेंदो में 29 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने ग्लेन फीलिप्स की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद एक गैर जिम्मेदाराना शॉट लगाया लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और काइल जैमीसन ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया। 44 रनों पर कैच छूटने पर अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और कप्तान सैंटनर ने उनको आउट कर दिया।
लगातार 3 विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और बार भारत के खेवनहार बन गए हैं। भारत का आंकड़ा 150 पार हो गया है और अब चैंपियन्स ट्रॉफी की खिताबी जीत 100 रनों से भी कम रह गई है। हालांकि जरूरी रन रेट 6 के नजदीक हो गई है।

ALSO READ: सेंचुरी से चुकने के बावजूद रोहित शर्मा ने फैंस का जीता दिल, अपनी 'Fitness' का बल्ले से दिया जवाब
रोहित शर्मा आज जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि आज उनका आईसीसी फाइनल में शतक पक्का है लेकिन राचिन रविंद्र की एक गेंद पर वह आपा खो बैठे और स्टंप्स आउट हो गए। 83 गेंदो में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में शायद देर हो गई लेकिन उनकी फील्डिंग ने उनको पहला विकेट दिलाया। सेंटनर की गेंद पर गिल ने जोर से शॉट मारा लेकिन फीलिप्स ने उछल कर एक शानदार कैच पकड़ा।शुभमन गिल ने 51 गेंदो में 31 रन बनाए। इसके बाद ब्रेसवेल ने भी कोहली को पगबाधा आउट कर दिया। विराट कोहली आए कब और गए कब पता ही नहीं चला। कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज से भारत को 50 रन पार करने में कोई खास मुश्किल नहीं हुई। रोहित के आक्रामाक रवैये का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि 50 रनों तक जितने भी चौके छक्के लगे वह रोहित शर्मा के बल्ले से आए।रोहित शर्मा ने 10 ओवर के अंत में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उनको सिर्फ 41 गेंदें लगी।इसके बाद उन्होंने टीम को सिर्फ 17 ओवर में 100 रनों तक पहुंचा दिया। डेरिल मिचेल के धीमे और माइकल ब्रेसवेल के तेज अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 251 रन बना लिए। भारत के लिए स्पिनर्स ने 5 विकेट चटकाए और सिर्फ 1 तेज गेंदबाज को 1 विकेट मिला।

ALSO READ: तलाक के बाद युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में मिस्ट्री गर्ल के साथ आए नजर [VIDEO]
52 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बना चुके ग्लेन फिलिप्स को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर कीवी टीम के अंतिम ओवरों में तेज रन बनाने की बची कुची संभावनाओं को भी खत्म कर दिया। अब आधी कीवी टीम पवेलियन रवाना हो चुकी है।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों से इतने खौफजदा हो गए कि उन्होंने 150 रनों का आंकड़ा छूने में 35 ओवर लगा दिए। लगातार गिरते विकेटों के कारण कीवी बल्लेबाजों ने यह रणनीति अपनाई।
टॉम लैथम को रविंद्र जड़ेजा ने पगबाधा आउट कर दिया। कुछ देर पहले ही रविंद्र जड़ेजा ने उनके खिलाफ एक रिव्यू लिया था लेकिन यह रिव्यू भारत ने गंवा दिया। लेकिन इस बार मिचेल के कहने पर लेथम ने रिव्यू लिया और न्यूजीलैंड ने रिव्यू गंवा दिया। अब दोनों टीमों के पास सिर्फ 1-1 रिव्यू बाकी है।

ALSO READ: कुलदीप यादव की फिरकी ने फंसाई दो बड़ी मछलियां, सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हुआ खिलाड़ी
 
ALSO READ: रोहित शर्मा को गणित में नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, भारत के लगातार 15वीं बार टॉस हारने पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
 
जब राचिन रविंद्र के 2 कैच छूट चुके थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत के पक्ष में कुछ नहीं जा रहा। तभी वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मैच की तरह भारत की वापसी कराई। उन्होंने सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे विल यंग को 15 रनों के स्कोर पर पगबाधा कर दिया। 23 गेंदो में उन्होंने 2 चौके मारे।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड एकादश : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नेथन स्मिथ, काइल जेमिसन और विलियम ओरूर्क।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और खराब कप्तान, पार्टी ने तुरंत लिया एक्शन

यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान

अगला लेख