क्या रोहित शर्मा आज ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले में देंगे अपनी फिटनेस से जवाब?

कृति शर्मा
मंगलवार, 4 मार्च 2025 (10:51 IST)
Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सेमी फाइनल के एक दिन पहले ही सवाल उठने लगे थे, कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) ने उन्हें 'मोटा' और 'खराब' कप्तान बताया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं से लेकर भारतीय पूर्व खिलाड़ी, क्रिकेट फैंस और BCCI के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने भी शमा को उनकी इस ओछी टिपण्णी के लिए उनकी खूब आलोचना की। देवजीत सैकिया ने एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का ‘ओछा’ बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे कप्तान पर ऐसी टिपण्णी करना दुर्भाग्यपूर्ण है और वो भी तब जब वे ICC टूर्नामेंट खेल रहे हैं और अपनी टीम को सेमी फाइनल में पंहुचा चुके हैं। हालांकि मोहम्मद शमा के इस ट्वीट को कांग्रेस ने तुरंत एक्शन लेते हुए डिलीट करवा दिया था, क्रिकेट फैंस के गुस्सा होने के बाद कांग्रेस ने खुद को उनके इस बयान से किनारे कर लिया था।

<

#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, "It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh

— ANI (@ANI) March 3, 2025 >
वहीँ टीएमसी सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) ने शमा का समर्थन करते हुए कहा "कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है...रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।"

<

#WATCH | On Shama Mohamed's comments on Indian cricket team captain Rohit Sharma,TMC MP Saugata Roy says, "... What the Congress leader has said is right...Rohit Sharma shouldn't even be in the team." https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/9AEHEi42NG

— ANI (@ANI) March 3, 2025 >

अब सवाल यह है कि भारत को कई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले रोहित शर्मा क्या चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल और फाइनल जीतकर अपने अच्छे कप्तान होने का प्रूफ एक बार फिर दे पाएंगे? या क्या वे अपने बल्ले से अपनी फिटनेस का जवाब देकर उनके आलोचकों का मुँह बंद कर पाएंगे? 


 
क्या कहा पूर्व खिलाड़ियों ने मोहम्मद शमा की टिपण्णी को लेकर? 
 
हरभजन सिंह : मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश की इतनी सेवा की है और वह अब भी टीम का अच्छे से नेतृत्व कर रहे हैं... मुझे नहीं लगता कि किसी को उनकी फिटनेस के बारे में बात करने का अधिकार है।अगर उनकी फिटनेस अच्छी नहीं होती तो वह टीम का हिस्सा नहीं होते, लेकिन वह टीम में हैं और वह भी एक कप्तान के तौर पर। टीम में आने के लिए आपको फिटनेस के कई स्तर पार करने होते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह फिटनेस कोच हैं? बीसीसीआई अध्यक्ष हैं? या किसी खेल से जुड़ी हैं? ताकि उन्हें फिटनेस के बारे में पता हो। वह उनकी (रोहित शर्मा) तुलना उस खिलाड़ी से कर रही हैं जो अभी भी टीम में है। मुझे लगता है कि वह फिटनेस के मापदंडों को नहीं जानती हैं।' तथ्यों को जाने बिना, मुझे नहीं लगता कि किसी को बात करनी चाहिए... हमें रोहित शर्मा के योगदान की ओर देखना चाहिए।'
  
<

#WATCH | On Congress leader Shama Mohamed's remarks, former Indian cricketer Harbhajan Singh says, "Whatever has been said about Rohit Sharma - I want to tell her that he is such a player who has served the country so much, and he is still leading the team well... I don't think… https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/UBmWyloB3O

— ANI (@ANI) March 3, 2025 >
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा "हमारे देश के लोग इस देश में रहकर हमारे खिलाड़ियों और देशवासियों के बारे में बुरा नहीं कह सकते... अगर राजनीतिक व्यवस्था में बैठा कोई भी उन खिलाड़ियों के बारे में बोलता है जिन्होंने इतने सालों तक इस देश को गौरव दिलाया है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है, क्रिकेट हमारा धर्म है, सांसद कोई भी हो, वह महिला हमारी मां या बेटी की तरह होती है, जिसका हम सम्मान करते हैं। लेकिन यह वैसा ही है जैसे एक मां अपने बेटे को जन्म देने के बाद मार दे, एक बहन अपने भाई की राखी बांधने के बाद उसे तोड़ दे, और एक बेटी अपने पिता को घर से बाहर निकाल दे। ऐसा ही लगता है... कार्रवाई होनी चाहिए... किसी को भी अपने देशवासियों और खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है।'
 
ALSO READ: यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
<

#WATCH | Chandigarh: On Congress leader Shama Mohamed's comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh said, "... The people of our country cannot say bad about our players and our countrymen while living in this country... If anyone sitting in the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS

— ANI (@ANI) March 3, 2025 >
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा "वह विश्व कप विजेता कप्तान हैं, और वर्तमान में टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वह मैच फिटनेस को नहीं समझती हैं और वह किस तरह के कप्तान हैं।"
 
ALSO READ: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 साल की नाकामियों का हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया

BCCI Secretary देवजीत सैकिया ने कहा,'' यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान (भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा) के लिए इस तरह की टिप्पणी एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आई है जो एक जिम्मेदार पद पर है, खासकर ऐसे समय में जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है और टीम सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है" 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि पार्टी ने उनसे उनका ट्वीट हटाने को कहा, जिसके बाद शमा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियाँ, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।  
 
उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।  
 
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।'
 
ALSO READ: अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

भारतीय कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की उपलब्धियां 
रोहित शर्मा को 2022 में टीम के सभी प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया था। 2023 ODI World Cup में उन्होंने फाइनल तक सभी मैचों में टीम को जीत दिलाई लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक और सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया। फाइनल में हार के बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था लेकिन शानदार वापसी कर उन्होंने 2024 T20 World Cup में भारत को जीत दिलाई, उन्होंने इस दौरान तीन अर्द्धशतक भी लगाए थे, वो भी ऐसे वक्त जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। 


 
 
2023 में उन्होंने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत को 8वां टाइटल जीताया था। 2018 में भी उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ यही कारनामा किया था, वह भारत के लिए दूसरा एशिया कप टाइटल था। 
 
आपको बता दें भारतीय कप्तान के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को 5 बार ट्रॉफी दिलाई है।

ICC Events में कप्तान रोहित शर्मा:
 
- 2023 में 10 मैच जीतने का सिलसिला
- 2024-25 तक 11 मैच जीतने का सिलसिला
- न्यूजीलैंड के खिलाफ अपराजित
- 2023, 2024 और 2025 में ग्रुप स्टेज में अपराजित


 
राष्ट्रीय सम्मान (National Honours)
2015 में, शर्मा को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारत का दूसरा सर्वोच्च खेल सम्मान है। 2020 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (जो अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता है) से नवाजा गया, जो भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है।

X (पूर्व Twitter) पर फैंस का रिएक्शन

<

Your leader Pappu is not even fit to serve Vada Pav to Rohit Sharma.

Just remember, Rohit Sharma is India's pride and Rahul Gandhi is India's clown. https://t.co/2tC3v4POWY pic.twitter.com/5gqhExYEL3

— Incognito (@Incognito_qfs) March 2, 2025 >

<

Dear Rohit Sharma fans

Always remember: this tweet might be deleted, but this sick mentality won’t. Make them pay for it pic.twitter.com/GcsfIiPzJI

— Lala (@FabulasGuy) March 3, 2025 >
<

Pic1:- Rohit Sharma After Winning The World Cup.

Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या