T20 WC में हर बार सेमी या फाइनल पर अटक जाती है गाड़ी, कप्तान हरमनप्रीत को है इस बात की चिंता

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (15:29 IST)
गक्बेरहा:कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया है कि स्ट्राइक रोटेट करने की भारत की अक्षमता ‘चिंताजनक’ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि टीम चर्चा कर रही है कि महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले खाली गेंद खेलने की लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए।
 
भारत ने सोमवार को यहां डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर आयरलैंड को पांच रन से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
 
हालांकि स्ट्राइक रोटेट करना भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दौरान और फिर टी20 विश्व कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला में भी टीम को स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा।मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप दो के मैच में भारत ने क्रमश: 51 और 41 खाली गेंद खेली।हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘खाली गेंद खेलने की समस्या हमें परेशान कर रही है।’’
<

 Milestone Alert 

First woman cricketer to play 

Congratulations to #TeamIndia captain @ImHarmanpreet on a special landmark  #INDvIRE | #T20WorldCup pic.twitter.com/X1DyIqhlZI

— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023 >
उन्होंने कहा, ‘‘अगले मैच में हम इस क्षेत्र में सुधार देखना पसंद करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली। टीम बैठक में हम पहले ही इस समस्या पर चर्चा कर रहे हैं।’’कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन कभी कभी जब दूसरी टीम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है तो इन विकेटों पर 150 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होता है।’’
 
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे। भारतीय टीम सात रन प्रति ओवर से कम की गति से रन बना रही थी लेकिन चार जीवनदान पाने वाली स्मृति मंधाना ने अपनी पारी के दूसरे चरण में कुछ आकर्षक शॉट खेलकर रन गति में इजाफा किया।
 
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘विश्व कप मुकाबलों में हमेशा दोनों टीम दबाव में होती हैं। मुझे लगता है कि इन मुकाबलों में अगर आप 150 रन बना लेते हो तो आपका पलड़ा भारी रहता है।’’
<

I. C. Y. M. I

T20I runs for @ImHarmanpreet

Follow the match  https://t.co/rmyQRfmmLk #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvIRE pic.twitter.com/cveMzpcou1

— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023 >
अपना 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलते हुए हरमनप्रीत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं लेकिन तेज गति से रन नहीं बना सकीं और अंतत: 13 रन बनाकर आउट हो गईं।
 
भारत को सेमीफाइनल में पांच बार के विजेता और खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘अंत में अगर आप जीत दर्ज करते हैं तो आप संतुष्ट महसूस करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि कुछ क्षेत्रों, विशेषकर बल्लेबाजी में हमें बैठकर बात करने की जरूरत है कि अगले मैच में हमें कैसे खेलना है।’’(भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया