T20 World Cup: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेटों से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Webdunia
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (21:39 IST)
दीप्ति शर्मा (15/3) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ऋचा घोष (44 नाबाद) और कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) की संयम भरी पारियों के दम पर भारत ने बुधवार को महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में वेस्ट इंडीज को छह विकेट से मात दे दी।
 
वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 119 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।विंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों पर छह चौकों के साथ सर्वाधिक 42 रन बनाये, जबकि शमेन कैंप्बेल ने 36 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया। दीप्ति ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के अलावा एफी फ्लेचर का विकेट भी निकाला।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की, हालांकि विंडीज ने स्पिनरों के दम पर मैच में वापसी कर ली। भारत के तीन विकेट तेजी से गिरने के बाद हरमनप्रीत और ऋचा ने पारी को संभालते हुए 72 रन की मैच-जिताऊ साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 42 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 33 रन बनाये, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा ने 32 गेंदों पर पांच चौके जड़कर नाबाद 44 रन की पारी खेली। लक्ष्य तक पहुंचने से पूर्व हरमनप्रीत आउट हो गयीं, लेकिन ऋचा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी चौका जमाकर भारत को जीत तक पहुंचा दिया।भारत दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि वेस्ट इंडीज दोनों मुकाबले हारकर तालिका में चौथे स्थान पर है।
 
भारत के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरीं शेफाली वर्मा ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर विस्फोटक शुरुआत की। अगले ओवर में शेफाली ने एक चौका जमाया, जबकि स्मृति मंधाना ने दो चौके जड़ डाले। भारत छोटे लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा था और वेस्ट इंडीज को विकेट की सख्त जरूरत थी। करिश्मा रामहरक ने चौथे ओवर में मंधाना (10) को आउट करके विंडीज को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने जेमिमाह रॉड्रिग्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया।
 
रनगति कम होने पर शेफाली ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन वह भी बाउंड्री पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गयीं। शेफाली ने आउट होने से पहले 23 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 28 रन बनाये।
 
भारत को तीन झटके लगने के बाद हरमनप्रीत और ऋचा ने बेहतरीन धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 64 रन तक पहुंचाकर कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत को सुरक्षित स्थिति में पहुंचाने के बाद दोनों ने बिना जोखिम उठाये साझेदारी को आगे बढ़ाया और 15वें ओवर में अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
 
भारत को अंतिम तीन ओवरों में चार रन की दरकार थी। शिनेल हेनरी ने 18वां ओवर मेडेन फेंकते हुए हरमनप्रीत को आउट कर दिया, हालांकि ऋचा अगले ही ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाने में सफल रहीं।
<

4-0-15-3
 100 T20I wickets

A superb spell from Deepti Sharma sees her win the @aramco Player of the Match award #WIvIND | #TurnItUp | #T20WorldCup pic.twitter.com/YGpnPt8swp

— ICC (@ICC) February 15, 2023 >
इससे पूर्व, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने कप्तान हेली मैथ्यूज़ (दो) का विकेट जल्दी गंवा दिया, हालांकि इसके बाद टेलर और कैंप्बेल की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाती रही।
 
स्टेफनी और कैंप्बेल ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की, हालांकि इस दौरान भारत ने विंडीज को रनगति नहीं बढ़ाने दी। पारी के अंतिम हिस्से की ओर बढ़ते हुए विंडीज नेे रनगति बढ़ाने का प्रयास किया, जिसके परिणाम में जल्दी विकेट गंवाने पड़े।
 
दीप्ति ने 14वें ओवर में कैंप्बेल और टेलर को आउट किया, जबकि अगले ही ओवर में शिनेल हेनरी रनआउट होकर पवेलियन लौट गयीं। तीन विकेट तेजी से गिरने के बाद हालांकि शिडीन नेशन और शबिका गजनबी ने पांचवें विकेट के लिये 35 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके वेस्ट इंडीज को 118 रन तक पहुंचने में मदद की।
 
नेशन ने 18 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 21 रन बनाये, जबकि गजनबी ने 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन की पारी खेली। रेणुका सिंह ने गजनबी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा, जबकि दीप्ति ने एफी फ्लेचर को आउट करके टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 100वां विकेट लिया।

दीप्ति ने कुल मिलाकर चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि रेणुका सिंह (चार ओवर, 22 रन) और पूजा वस्त्राकर (चार ओवर, 21 रन) को एक-एक सफलता हासिल हुई।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख