जोश हेजलवुड जैसे बड़े गेंदबाज की जगह पर आया यह पेसर भारतीय बल्लेबाजों के लिए साबित हुआ सबसे घातक

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2023 (17:49 IST)
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जोश हेज़लवुड की जगह लेने वाले Pacer, Scott Boland ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में Shubman Gill, Virat Kohli और Ravindra Singh Jadeja जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकेट लेकर भारत की जीत की  उमीदों पर पानी फेर दिया था।

स्कॉट बोलैंड ने अपना टेस्ट डेब्यू बॉक्सिंग डे पर इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर 2021 को किया था और अपनी दूसरी पारी में छह विकेट लेने के बाद वे सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने अब तक अपने खेले गए आठ टेस्ट में 2.31 की इकॉनमी रेट, 37.8 की स्ट्राइक रेट और 14.57 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं।

भारत की पहली पारी में उन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड कर शीर्ष क्रम को असंतुलित कर दिया था, जिन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए। उसी पारी में स्कॉट बोलैंड ने के एस भरत को भी आउट किया था जिन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 5 बनाए थे।

भारत की दूसरी पारी में जब भारत को WTC फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला, तो उन्होंने फिर से शुभमन गिल का विकेट लिया, जिन्होंने 19 गेंदों में 18 रन बनाए। पुजारा के विकेट के बाद भारत की बड़ी उम्मीदें विराट कोहली और रवींद्र जडेजा से थी, बोलैंड ने इन दोनों को सिर्फ तीन गेंदों के अंतराल में आउट किया और भारत की जीत की आखिरी उम्मीद पर पानी फेर दिया।

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत पर टीम की 209 से से जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले स्कॉट बोलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहेंगे।

बोलैंड ने पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल, विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा के विकेट लिये।

कमिंस ने कहा ,‘‘ जब जरूरत थी, तब हमने अच्छा खेल दिखाया। भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन मैच में अधिकांश समय हमारा दबदबा रहा । बोलैंड मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है और रहेगा।’’उन्होंने कहा,‘‘ ब्रेक से आने के बाद हर किसी ने जरूरत के समय खुद को ढाल लिया। सभी ने अच्छा खेला और एशेज पर फोकस करने से पहले कुछ दिन इस जीत का खुमार रहेगा।’’

उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की भी तारीफ की जिन्होंने चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी की थी।कमिंस ने कहा ,‘‘ टॉस हारने का भी हमें अफसोस नहीं हुआ हालांकि हम भी गेंदबाजी चुनते। जिस तरह से ट्रेविस और स्मिथ ने साझेदारी की , हम दबाव बनाने में कामयाब रहे।’’

वहीं बोलैंड ने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों के लिये यह अच्छा है कि हम 20 विकेट लेने में कामयाब रहे। हमने पिच से मिल रही उछाल का फायदा उठाया। कोहली को आउट करना अच्छा रहा। हमारे फील्डरों ने अच्छे कैच लपके।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख