23 अप्रैल : वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे आज, जानें इतिहास और 2024 की थीम

आज विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस

WD Feature Desk
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (09:52 IST)
World Book and Copyright Day
 
HIGHLIGHTS
 
• विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस का इतिहास।
• क्यों मनाया जाता है विश्व पुस्तक दिवस।
• विश्व पुस्तक दिवस मनाने का उद्देश्य। 
 
World Book and Copyright Day : हर साल 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि बुक एंड कॉपीराइट डे 'इन्हेन्स बुक रीडिंग हैबिट्स' के एकमात्र महत्वपूर्ण उद्देश्य से प्रेरित है। इसके माध्यम से विशेषकर बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस दिन को ही विश्व पुस्तक दिवस के रूप में भी जाना जाता है। किताबें/ पुस्तकें ज्ञान तथा नैतिकता की संदेशवाहक मानी जाती हैं, यह हमें भिन्न-भिन्न संस्कृति का ज्ञान कराती है। इसके रचनात्मकता बढ़ती है तथा इससे कलाकारों के स्वामित्व की रक्षा भी होती है। 
 
वर्तमान समय में 'विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस' करीबन सौ देशों में लाखों नागरिक, कई स्वयंसेवी संगठन, शैक्षणिक तथा सार्वजनिक संस्थाएं, व्यावसायिक तथा निजी व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति मनाते हैं। अत: इसी पृष्ठभूमि तथा वर्तमान के सामाजिक एवं शैक्षणिक वातावरण के परिणामस्वरूप ही इस दिन का ऐतिहासिक महत्व हो गया है। इसका खास मतलब बुक्स पढ़ने और उसके प्रकाशन को बढ़ावा देना हैं, जिसके लिए कई कार्यक्रम भी यूनेस्को द्वारा आयोजित किए जाते हैं।
 
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस का इतिहास : World Book Day History 

यदि इस दिन के इतिहास पर नजर डालें तो 23 अप्रैल 1995 को यूनेस्को द्वारा विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट/स्वामित्व दिवस का औपचारिक शुभारंभ किया गया था। तथा इसकी नींव सन् 1923 में स्पेन में पुस्तक विक्रेताओं द्वारा प्रसिद्ध लेखक मीगुएल डी सरवेंटस को सम्मानित करने हेतु आयोजन के समय ही रख दी गई थी और मीगुएल का देहांत भी 23 अप्रैल को ही हुआ था। 
 
यह दिन साहित्यिक क्षेत्र के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस तिथि पर साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी कई महान हस्तियों के जन्म या निधन का दिन है। अतः 23 अप्रैल का चयन विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस का आयोजन करने हेतु एक निश्चित विचारधारा के अंतर्गत तय किया गया। अंग्रेजी भाषा के सबसे महान लेखक, नाटककार, कवि और अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध रहे विलियम शेक्सपियर का जन्मदिन और निधन की तिथि भी 23 अप्रैल थी।
 
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2024 का थीम/ विषय : World Book Day 2024 Theme 
वर्ष 2024 में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस की थीम 'रीड योर वे' (Read Your Way) तय की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में पढ़ने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना और उसके आनंद के महत्व को लेकर लोगों में जागरूक फैलाना है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा

हेयर ट्रांसप्लांट ने लील ली 2 जिंदगियां, जानिए कितनी सेफ है ये सर्जरी, संभावित खतरे और किन लोगों को नहीं करवाना चाहिए ट्रांसप्लांट

प्री-मॉनसून और मॉनसून में क्या होता है अंतर, आसान भाषा में समझिए

सभी देखें

नवीनतम

अपनी बेटी को दें वेदों से प्रेरित सुंदर नाम, जानें उनके गहरे अर्थ

घर के चिराग को दें वेदों से प्रभावित नाम, दीजिए बेटे के जीवन को एक सार्थक शुरुआत

प्रधानमंत्री का संदेश आतंकवाद के विरुद्ध मानक

मोहब्बत, जिंदगी और सियासत पर राहत इंदौरी के 20 दमदार और मोटिवेशनल शेर

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

अगला लेख