Hanuman Chalisa

World Habitat Day: 2024 में कब है विश्व पर्यावास दिवस, जानें इतिहास, महत्व और 2024 थीम

विश्व आवास दिवस पर जानें रोचक जानकारी

WD Feature Desk
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (16:49 IST)
Highlights 
World Housing Day 2024 : हर साल अक्टूबर महीने के पहले सोमवार को विश्व आवास दिवस/ विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2024 में इस बार पूरी दुनिया में विश्व आवास दिवस सोमवार, 07 अक्टूबर को मनाया जाएगा। आइए विश्व आवास दिवस पर यहां जानते हैं इस दिन से जुड़ी रोचक और अनसुनी जानकारियां...
 
कहां-कहां मनाया जाता है विश्व आवास दिवस : विश्व आवास दिवस पर दुनिया के सभी गरीब लोगों को सस्ती दरों पर घर मुहैया कराने की योजना के प्रति जागरूक करने और देशों को विकास लक्ष्य की प्राप्ति करने के उद्देश्य से अमेरिका, पाकिस्तान, जर्मनी, जमैका, यूएई, इटली, रूस, ब्राजील, हंगरी, बेल्जियम, जापान, अंगोला, नीदरलैंड इंडोनेशिया, मैक्सिको, सेनेगल, केन्या, और चीन सहित दुनिया भर के कई देशों में वर्ल्ड हैबिटेट डे मनाया जाता है।

साथ ही बेघर लोगों की परेशानियों को दूर करने, तेजी से बढ़ते शहरीकरण के मुद्दों और इसके आसपास के वातावरण और मानव गरीबी पर इसका प्रभाव देखकर इसका आकलन करने के लिए भी विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि साल 2012 में पाकिस्तान और इस्लामाबाद में आयोजित विश्व पर्यावास दिवस समारोह में पर्याप्त पानी, आश्रय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, अन्य बुनियादी सेवाओं तथा आसान पहुंच के भीतर अच्छी शिक्षा, नौकरी की संभावनाओं और आदि को उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई थी।
 
विश्व पर्यावास दिवस मनाने की वजह और इतिहास क्या हैं : संयुक्त राष्ट्र महासभा में साल 1985 में पहली बार विश्व पर्यावास दिवस या वर्ल्ड हैबिटेट डे मनाने की घोषणा की गई थी, जबकि साल 1986 से इसे अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाने लगा। तथा वर्ष 1986 में पहली बार विश्व पर्यावास दिवस का आयोजन किया गया था, जबकि इस दिवस का मूल उद्देश्य 'आवास मेरा अधिकार है' था तथा इस आयोजन का स्थल नैरोबी शहर था। 
 
आपको बता दें कि साल 1985 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की मान्यता के बाद से विश्व पर्यावास दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य पूरी दुनिया के देशों, कस्बों और शहरों की स्थिति को सुधारना तथा उसको लेकर जागरूकता बढ़ाना है। प्रतिवर्ष यूएन (UN) आवास दिवस और विकास की नीतियों को बढ़ावा देने के लिए हर साल नई-नई थीम लेकर आता है, जिससे दुनिया के सभी लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं में से एक पर्याप्त आश्रय देने की पूर्ति की जा सके।
 
विश्व पर्यावास दिवस 2024 की थीम क्या हैं :  इस साल 07 अक्टूबर, सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाएगा तथा इस खास दिन यानि विश्व आवास दिवस को लेकर वर्ष 2024 की थीम तय 'बेहतर शहरी भविष्य बनाने के लिए युवाओं को शामिल करना' (Engaging youth to create a better urban future) तय की गई है। तथा पिछले वर्ष 2023 की थीम ‘लचीली शहरी अर्थव्यवस्थाएं’ रखी गई थीं, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आर्थिक स्थिरता और लचीलापन को बढ़ावा देने पर केंद्रित करना था। बता दें कि इस बार 7 अक्टूबर 2024 को विश्व पर्यावास दिवस का वैश्विक अवलोकन मेक्सिको के क्वेरेटारो में होगा। 
 
विश्व आवास दिवस की मुख्य घोषणाएं क्या-क्या हैं : 
 
1. गरीबों के लिए आवास बनाने वाले व्यक्ति की नीतियों और दृष्टिकोण सहित प्रणालियों में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल करना।
2. भावी पीढ़ी के आवास के लिए संयुक्त जिम्मेदारी के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाना।
3. राज्यों और कस्बों को प्रतिबिंबित करने और पर्याप्त आश्रय के लिए बुनियादी मानव अधिकारों पर ध्यान देना।
4. हर जगह किफायती और पर्याप्त आवास की प्राथमिकता को साझा करना।
5. दुनियाभर में बेहतर आवास की आवश्यकता पर वैश्विक स्तर पर ध्यान देकर उस कार्य में सहयोग करना।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Diwali 2025: क्या होते हैं ग्रीन पटाखे? पर्यावरण की दृष्टि से समझिए कैसे सामान्य पटाखों से हैं अलग

Diwali 2025: धनतेरस से लेकर दिवाली तक, जानें हर दिन के लिए 5 खास वास्तु टिप्स

Diwali vastu tips: दिवाली पर अपनाएं ये 11 वास्तु टिप्स, घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

Diwali 2025: दिवाली की रात क्या नहीं करना चाहिए और क्या करें, पढ़ें 18 काम की बातें

Diwali Sweets: घर पर बनाएं ये खास पारंपरिक दीपावली मिठाई, पढ़ें आसान रेसिपी

सभी देखें

नवीनतम

Diwali Lakshmi Puja: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए खास प्रसाद: क्या बनाएं और क्यों?

Diwali Special Namkeen: दीपावली के स्वाद: पोहा चिवड़ा खट्टा-मीठा नमकीन, जानें कैसे बनाएं Poha Chivda

Annakut ki sabji: अन्नकूट की सब्जी कैसे बनाएं

Diwali 2025: दिवाली की रात क्या नहीं करना चाहिए और क्या करें, पढ़ें 18 काम की बातें

Diwali Sweets: घर पर बनाएं ये खास पारंपरिक दीपावली मिठाई, पढ़ें आसान रेसिपी

अगला लेख