World Photography Day: विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त को, जानें इतिहास और थीम

WD Feature Desk
शनिवार, 17 अगस्त 2024 (15:15 IST)
Highlights 
 
विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है।
विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास जानें।
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 की थीम क्या है।
 
World Photography Day In Hindi : विश्व फोटोग्राफी दिवस या विश्‍व छायांकन दिवस प्रतिवर्ष 19 अगस्‍त को मनाया जाता है। आज के समय में इस दिन का महत्‍व बहुत बढ़ गया है। एक समय ऐसा भी था, जब कुछ ही लोगों के पास कैमरा हुआ करता था, लेकिन बदलते समय में अब हर व्यक्ति के हाथ में कैमरा है। 
 
जब बहुत कम लोगों के हाथ में कैमरा था तब सिर्फ कुछ विशेष पलों को कैप्‍चर किया जाता था, लेकिन अब दिन-प्रतिदिन बदलती टेक्नॉलॉजी के कारण कैमरे में बहुत परिवर्तन हो गया है। आजकल लोग लम्‍हों का आनंद लेने के बजाय फोटो अधिक कैप्‍चर करने पर ध्यान देते हैं, इसका प्रमुख कारण हर हाथ में मोबाइल का होना। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि कैमरे की जगह अब मोबाइल ने ले ली है। हालांकि विश्व फोटोग्राफी दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्‍य है विश्वभर के फोटोग्राफर्स को प्रोत्‍साहित करना और उनके अंदर अधिक रुचि जगाना है। 
 
आइए अब यहां जानते हैं कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत-
 
दो दोस्तों ने मिलकर किया था अविष्‍कार, जानें इतिहास : 
 
यह बात सन् 1839 की है। जब फ्रांस में डागोरोटाइप प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी, जिसे दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया माना जाता है। इस प्रक्रिया का अविष्‍कार फ्रांस में रहने वाले दो दोस्‍तों ने मिलकर किया था। जिनके नाम लुइस डोगर और जोसेफ नाइसफोर था। लुइस और जोसेफ ने 19 अगस्‍त 1839 को डागोरोटाइप प्रक्रिया के अविष्‍कार की घोषणा की और बाद में इसका पेटेंट भी प्राप्‍त किया। अत: इसी दिन को याद करते हुए 19 अगस्‍त को विश्व फोटोग्राफी दिवस/ विश्‍व छायांकन दिवस मनाया जाता है। बता दें कि 19वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेजों द्वारा भारत में फोटोग्राफी की शुरुआत की गई थी। 
 
आपको बता दें कि पहली बार विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2010 को मनाया गया था। और 19 अगस्त को यह दिन इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि यही वह तारीख है जब 1839 में फ्रांस में सरकार ने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया के आविष्कार की घोषणा की थी। 
 
दुनिया में कुछ ऐसे फोटोग्राफर भी है जिन्‍होंने बेहद खूबसूरत तस्‍वीरों को अपने कैमरे में कैद किया था। 19 अगस्‍त 2010 सभी फोटोग्राफर्स के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार दिन था, क्योंकि इसी दिन पहली बार वैश्विक ऑनलाइन गैलरी की मेजबानी की गई थी। करीब 270 के करीब फोटोग्राफर्स ने अपनी तस्‍वीरों को ऑनलाइन पेश किया था और 100 से अधिक लोगों ने वेबसाइट पर तस्‍वीरों को देखा था। तब से डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फोटोग्राफरों का अपनी कला का प्रदर्शन करने का यह सिलसिला आज भी जारी है। 
 
कब ली गई पहली सेल्‍फी : 
 
वर्तमान समय में फोटोग्राफी के अंतर्गत खास माने जाने वाली सेल्‍फी का चलन पिछले कुछ सालों में बहुत अधिक बढ़ गया है। उससे पहले एक समय ऐसा भी था जब सभी एक-दूसरे की फोटो खिंचते थे, लेकिन बढ़ते सेल्‍फी के चलन के बाद अब इसकी जरूरत महसूस नहीं होती है। 
 
आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि साल 1839 में पहली बार सेल्‍फी ली गई थी। अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ऐसे शख्‍स थे, जिन्‍होंने दुनिया की पहली सेल्‍फी खींची थी। वह तस्‍वीर आज भी मौजूद है। उसे यूनाइटेड स्‍टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में उपलब्‍ध है। 
 
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 की थीम : World Photography Day 2024 Theme
 
इस बार विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 की थीम का विषय 'एक संपूर्ण दिवस' (AN ENTIRE DAY) तय किया गया है। यह दिन उन फोटोग्राफर्स के लिए समर्पित है, जिन्होंने प्रकृति और जीवन के अनमोल पलों को तस्वीरों में कैद कर यादगार बना दिया। इस खास दिन को मनाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं और फेमस फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक की गईं तस्वीरों को प्रदर्शित किया जाता है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

खाने से पहले करें Deep Breath की प्रैक्टिस, सेहत को मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

अंजीर खाने से भूलकर भी नहीं छू सकती ये 8 बीमारियां? जानें इसके बेहतरीन फायदे

जीवन जीने की राह को आसान बना देंगे ये 10 बेहतरीन सुविचार, पढ़िए जरूर

रोज सोएंगे रात को 10 बजे तो शरीर में दिखेंगे गजब के फायदे! अच्छी नींद के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Parenting Tips: बच्चों को गुड टच और बेड टच में समझाना है अंतर, तो इन टिप्स की लें मदद

सभी देखें

नवीनतम

चांदी की पायल पहनने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, नेगेटिव एनर्जी रहती है दूर

वर्कआउट के बाद अपनी डाईट में शामिल करें ये टेस्टी प्रोटीन-रिच फूड, दिन भर रहेगी एनर्जी

हिंदी दिवस पर पढ़िए स्वरचित कविता

भगवान गणेश को चढ़ाने वाली दूर्वा सेहत के लिए भी है काफी फायदेमंद! जानें 5 लाभ

Parenting Tips: अगर बच्चों के साथ चाहते हैं अच्छे रिलेशन तो इन बातों का रखें खयाल

अगला लेख