Hanuman Chalisa

15 अगस्त से जुड़ी 15 रोचक बातें, जो शायद ही जानते होंगे आप

WD Feature Desk
मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (11:30 IST)
15 August 2025 facts:15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है, लेकिन इस ऐतिहासिक दिन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जो शायद बहुत कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी 15 रोचक बातें, जो आपके ज्ञान को और बढ़ाएंगी:ALSO READ: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध: ऐसे लिखिए आजादी की गाथा जिसे पढ़कर हर दिल में जाग उठे देशभक्ति
 
1. महात्मा गांधी दिल्ली में मौजूद नहीं थे: जब देश 15 अगस्त 1947 को आजादी का जश्न मना रहा था, तब महात्मा गांधी दिल्ली में नहीं, बल्कि बंगाल के नोआखली में थे। वे वहां हिंदू-मुस्लिम दंगे रोकने के लिए अनशन पर बैठे थे।
 
2. लाल किले पर पहला भाषण 16 अगस्त को हुआ था: हर साल प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं, लेकिन 15 अगस्त 1947 को ऐसा नहीं हुआ था। जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार 16 अगस्त को लाल किले से तिरंगा फहराया था।
 
3. राष्ट्रगान नहीं था: आजादी के समय भारत का अपना कोई राष्ट्रगान नहीं था। रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया 'जन-गण-मन' 1911 में ही लिखा गया था, लेकिन इसे 1950 में ही राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया।
 
4. भारत और पाकिस्तान की सीमा रेखा 17 अगस्त को तय हुई थी: 15 अगस्त को भारत आजाद जरूर हो गया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण नहीं हुआ था। इसका फैसला 17 अगस्त को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा के साथ हुआ।
 
5. कई और देश भी 15 अगस्त को आजाद हुए: भारत के अलावा, तीन और देश भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। इनमें दक्षिण कोरिया (15 अगस्त 1945 को जापान से), बहरीन (15 अगस्त 1971 को ब्रिटेन से) और कांगो (15 अगस्त 1960 को फ्रांस से) शामिल हैं।
 
6. पिन कोड की शुरुआत 15 अगस्त को हुई: 15 अगस्त 1972 को भारत में पोस्टल इंडेक्स नंबर यानी पिन कोड सिस्टम की शुरुआत की गई थी।
 
7. रंगीन टीवी प्रसारण की शुरुआत: भारत में टीवी पर रंगीन प्रसारण की शुरुआत 15 अगस्त 1982 को इंदिरा गांधी के भाषण के साथ हुई थी।ALSO READ: स्वतंत्रता दिवस पर जोरदार भाषण, यह सुन हर कोई तालियों से करेगा आपका स्वागत
 
8. माउंटबेटन ने ही तय की थी तारीख: लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त को भारत की आजादी का दिन चुना था, क्योंकि इस दिन द्वितीय विश्व युद्ध में जापान ने मित्र देशों की सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था।
 
9. सोने का भाव था बहुत कम: 15 अगस्त 1947 को 10 ग्राम सोने का भाव मात्र 88 रुपए 62 पैसे था।
 
10. 1 रुपया, 1 डॉलर के बराबर था: आजादी के समय भारतीय रुपया और अमेरिकी डॉलर की कीमत बराबर थी।
 
11. राखी का त्योहार अंग्रेजों के खिलाफ एक हथियार: स्वदेशी आंदोलन के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर ने रक्षाबंधन को भाईचारे का प्रतीक बनाकर हिंदुओं और मुसलमानों को एकजुट होने का संदेश दिया था, ताकि वे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ सकें।
 
12. राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन: हमारे राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन आंध्र प्रदेश के एक स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया ने किया था।
 
13. पहली बार तिरंगा 1906 में फहराया गया था: 15 अगस्त 1947 से पहले, पहला भारतीय राष्ट्रीय ध्वज 7 अगस्त, 1906 को कोलकाता के पारसी बागान स्क्वायर में फहराया गया था।
 
14. शहनाई बजाकर हुआ था आजादी का स्वागत: आजादी की पहली सुबह का शानदार स्वागत बिस्मिल्लाह खान ने अपनी शहनाई बजाकर किया था।
 
15. राष्ट्रीय ध्वज केवल खादी से बना होना चाहिए: भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, हमारे राष्ट्रीय ध्वज को केवल खादी से ही बनाया जाना चाहिए, जो हाथ से बुना हुआ कपड़ा होता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस: भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की लिस्ट

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

गौहरगंज की बेटी के गुनहगार की तलाश मे जुटे 300 पुलिसकर्मी, 30 हजार का इनाम घोषित, एनकाउंटर की मांग को लेकर धरने पर लोग

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कार बांटे, गुरुद्वारे में मत्था टेका

पिटबुल का 6 साल के मासूम पर हमला, कान काटकर किया अलग

राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण नए युग का शुभारंभ : सीएम योगी

राम मंदिर के ध्वजारोहण में पीएम मोदी को याद आया AI, बताया कैसी होगी भविष्य की अयोध्या?

अगला लेख