World Tourism Day: यूट्यूब ट्रेवल्स ब्लॉगर्स बनना चाहते हैं तो जानें 5 खास बातें

अनिरुद्ध जोशी
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (15:48 IST)
World Tourism Day: आजकल यूट्यूब का जमाना है। कई लोग हैं जिनके ट्रेवल पर आधारित ही यूट्यूब चैनल है। वे देश विदेश की यात्रा करके वहां के शहर और गांवों की संस्कृति और खानपान के साथ ही वहां पर देखने लायक जगहों के बारे में अपने दर्शकों को बताते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रखें ये 10 तरह की सावधानियां।
 
1. अननोन टूरिज्म स्पॉट : आप ऐसी जगह को ढूंढे जहां बहुत कम लोग गए हों और जो अब तक दुनिया की नजरों से छिपी हुई हो। ऐसी जगहें आपके होम टाउन के आसपास की भी हो सकती है। कई ट्रेवलर्स हैं तो ऐसी जगह की खोज में लगे रहते हैं। एक उदाहरण से भी यह समझा जा सकता है कि हरिद्वार एक प्रसिद्ध जगह है लेकिन उसके पास कनखल एक प्राचीन जगह है जिसके रहस्य को कम ही लोग जानते हैं। आप किसी प्रसिद्ध स्थान के आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हो।
 
2. ऐसे देश जाएं जहां न हो ज्यादा प्रतिबंध और खतरा : यदि आप भारत के रहने वाले हैं तो आप नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मॉरीशस, मालदीव और इंडोनेशिया जैसी छोटी जगहों का प्लान बना सकते हैं। यहां आपको वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और बहुत कम पैसों में यहां की खूबसूरत को आप अपने कैमरे में कैद कर लेंगे।
 
3. जरूरी सामान रखें : पोर्टेबल चार्जर, अलग अलग कंपनी की सिम वाले मोबाइल रखें, हेल्थ किट रखें, ड्राई फूड, सनस्क्रीन, सनग्लास एण्ड हैट, स्मार्ट वॉच, रिचार्जेबल टॉर्च, कपड़े और अन्य समान, कैश और डायरी के साथ ही कैमरे के लिए बैकअप बैटरी और डॉटर कार्ड, मजबूत ट्रायपॉड, मजबूत सेल्फी स्टिक, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, मिनी लैपटॉप आदि वे सारे जरूरी सामान रखें जो शूट करने के दौरान और सफर में काम आते हैं।
 
4. सफर में रखें सावधानी : प्लेन, ट्रेन, बस या होटल में सावधानी रखें। इसके लिए आपके पास जरूरी नंबर और सुरक्षा के इंतजाम होना चाहिए। सुरक्षा के साथ चलें। रात में घूमने को अवॉइड करें। खतरों वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि बहुत जरूरी हो तो किसी स्थानीय लोगों की मदद से जाएं। किसी भी देश या पर्यटन स्थलों के नियमों का पालन जरूर करें।
 
5. अन्य जगहों को भी करें स्पॉट : रास्ते के अनुभव और घटनाओं को भी जरूर शूट करें। इसी के साथ ही हम कभी भी कहीं भी जाएं हमें रास्ते में कई ऐसी जगहों का भी पता चलता है जिसके बारे में हमने कभी नहीं सुना है। जैसे आप गोवा के किसी खास समुद्री तट को शूट करने जा रहे हैं और वहां जाकर आपको पता चलता है कि पास में ही मसाला फॉरेस्ट भी है तो यदि आपके पास समय हो तो उसे जरूर शूट करें। इस तरह आपके पास अपने चैनल पर पोस्ट करने के लिए और भी कई सारे टूरिज्म स्पॉट एकत्रित हो जाएंगे।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

वैलेंटाइन डे पर रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के लिए लिखा खास पोस्ट

जब अनुभव सिन्हा ने शम्मी कपूर से की नकारात्मक भूमिका निभाने की पेशकश, निर्देशक ने बताया किस्सा

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार प्लेन में भरी उड़ान, वीडियो वायरल

गली बॉय के ये 6 क्लासिक डायलॉग आज भी करते हैं दर्शकों को इंस्पायर

वैलेंटाइन डे पर सोफी चौधरी ने ऑफ शोल्डर गाउन में शेयर की हॉट तस्वीरें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख