राम मंदिर के परकोटे पर रामायण कालीन चित्रित ब्राज मेटल प्लेट लगाने का कार्य शुरू

संदीप श्रीवास्तव
गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (22:27 IST)
Shri Ram Janmabhoomi Temple Ayodhya : श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत से ही राम मंदिर को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसी निर्माण कार्य के अंतर्गत राम मंदिर के परकोटे का कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। इसी के साथ परकोटे पर रामायण कालीन चित्रित ब्राज मेटल प्लेट लगाने का कार्य भी शुरू हो गया, जिसका निरीक्षण श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने किया।

हालांकि राम मंदिर की सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं और उनकी प्रगति का निरीक्षण समय-समय पर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा करते रहते हैं। इसी निरीक्षण के दौरान चेयरमैन मिश्रा ने राम मंदिर परकोटे पर लगाए गए ब्राज मेटल के चित्र, जिसमें चतुर्भुज रूप धारणी भारत माता के चित्र का अनावरण किया।
ALSO READ: राम मंदिर बनाने वाली एजेंसी को स्वार्ड ऑफ ऑनर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड
इस चित्र में दर्शाया गया है कि माता अपने हाथो़ं में अस्त्र,शस्त्र,पुष्प व ध्वज लिए सिंह की सवारी कर रही हैं। परकोटे पर लगाए जा रहे ब्राज मेटल प्लेट की लंबाई 6 फुट 5 इंच, ऊंचाई 5 फुट व मोटाई 2 फुट 6 इंच है।
ALSO READ: Ayodhya : राम मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण शुरू, 4 माह में हो जाएगा तैयार
यहां जानकारी दे दें कि इसी साइज के प्लेटस पूरे परकोटे में लगाए जाएंगे, जिनकी संख्या 80 होंगी और सभी 80 प्लेटों पर रामायण कालीन श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को चित्रित किया जाएगा, जो राम मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को आकर्षित करेंगे और श्रीराम के जीवन चरित्र से अवगत भी कराएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा, पूजा का समय क्या है?

सिंधारा दूज कब है, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

सावन माह में सामान्य शिवलिंग या ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने में सबसे ज्यादा किसका है महत्व?

मनोकामना पूरी होने पर कितनी बार करनी चाहिए कावड़ यात्रा?

सप्ताहवार राशिफल: करियर, प्यार और स्वास्थ्य पर असर

सभी देखें

धर्म संसार

हरियाली अमावस्या पर पुष्य नक्षत्र में लगाएं ये 5 शुभ पौधे और पाएं ये 5 फायदे

लेफ्ट या राइट, नंदी के किस कान में बोलने से पूरी होती है हमारी इच्छा?

मंगल के कन्या में गोचर से 4 राशियों को मिल सकता है अचानक से धन

शिवरात्रि पर प्रदोष काल या निशिथ मुहूर्त में करें शिवलिंग की पूजा तो मिलेगा दोगुना फल

Aaj Ka Rashifal: 23 जुलाई का दैनिक राशिफल, किन राशियों के आज चमकेंगे सितारे, पढ़ें 12 राशियां

अगला लेख