इंदौर के बाल आश्रम में 5 बच्चों की सिलसिलेवार मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (22:46 IST)
इंदौर (एमपी)। इंदौर स्थित एक बाल आश्रम (Bal Ashram) में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 बच्चों की सिलसिलेवार तरीके से मौत हो गई, जबकि 31 बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 'श्री युगपुरुष धाम' के बाल आश्रम में रविवार से मंगलवार के बीच शुभ (8), करण (12), आकाश (7), छोटा गोविंद (5) और रानी (11) ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि ए बच्चे किसी न किसी शारीरिक या मानसिक परेशानी और दिव्यांगता से जूझ रहे थे।
 
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटनाक्रम पर शोक जताते हुए कहा कि बाल आश्रम के मासूम बच्चों के असामयिक निधन का समाचार हृदयविदारक है। उन्होंने कहा कि मैं बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा गंभीर रूप से बीमार सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

ALSO READ: Indore : युगपुरुष धाम आश्रम में 2 दिन के भीतर 3 बच्चों की मौत से हड़कंप, ठहाके लगाने वाले SDM को पद से हटाया
 
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि आश्रम के एक बच्चे ने रविवार को दिमागी दौरे के बाद दम तोड़ा जबकि संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण हुए संक्रमण से उल्टी-दस्त के बाद 4 अन्य बच्चों की मौत हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या बीमार बच्चों को वक्त पर प्राथमिक उपचार नहीं दिए जाने से उनकी मौत हुई, जिलाधिकारी ने जवाब दिया कि आश्रम के घटनाक्रम की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
 
सिंह के मुताबिक कुछ बच्चों के शवों के पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट इशारा करती है कि हृदय और श्वसन तंत्र की विफलता के कारण उनकी मौत हुई, लेकिन इसमें मृत्यु का एकदम सटीक कारण पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि बाल आश्रम की रसोई के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी गई है और बच्चों को इस परिसर के बाहर के एक स्थान से पेयजल और भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

ALSO READ: इंदौर के बाल आश्रम में 3 बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती
 
अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग अंतराल में आश्रम से लाए गए कुल 31 बच्चों को शासकीय चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में भर्ती किया गया जिनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. प्रीति मालपानी ने बताया कि आश्रम के बच्चों को सोमवार रात के भोजन के बाद उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हुई। उन्होंने बताया कि पहली नजर में लगता है कि खाद्य विषाक्तता के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी।
 
अधिकारियों ने बताया कि आश्रम में परोसे गए भोजन और पेयजल के साथ ही बीमार बच्चों के रक्त और मल-मूत्र के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि बाल आश्रम में अलग-अलग इलाकों से लाए गए 204 बेसहारा बच्चों को रखा गया था जिनमें से 5 बच्चों की मौत हो गई।
 
'श्री युगपुरुष धाम' के बाल आश्रम की प्राचार्य अनीता शर्मा ने दावा किया कि उनके संस्थान में दम तोड़ने वाले 5 बच्चों में से 2 की मौत दिमागी दौरा पड़ने से हुई। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे दिमागी दौरे पड़ने की पुरानी समस्या से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था।
 
अधिकारियों ने बताया कि 'श्री युगपुरुष धाम' के प्रबंधन की ओर से बाल कल्याण समिति को लिखे पत्र में दावा किया गया है कि आश्रम में रहने वाले 10 बच्चों के रक्त में संक्रमण पाया गया है। हालांकि, प्रशासन ने आश्रम प्रबंधन के इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : राहुल गांधी के हिन्दुत्व वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस-भाजपा भिड़े, बजरंगियों ने किया था हल्लाबोल

Hathras incident: हाथरस में सत्संग में 116 लोगों की मौत, पढ़िए मामले से जुड़ा पूरा अपडेट

Jammu and Kashmir: ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदने पर 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

UP Hathras Stampede Updates : क्या थी हाथरस में भगदड़ की वजह, बड़ा खुलासा, सत्संग कराने वाले बाबा फरार

UP Hathras Stampede Updates : हाथरस के अलावा देश के मंदिरों और धार्मिक आयोजनों में हुई थी भगदड़ की ये घटनाएं

अगला लेख
More