कॉलेज जा रही छात्रा पर कुत्‍तों का हमला, रहवासियों ने बताया क्‍यों कर रहे अटैक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (16:53 IST)
इंदौर में कॉलेज जा रही एक छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों से बचने के प्रयास में छात्रा गिर पड़ी, जिसके बाद कुत्तों ने उसे बुरी तरह काटा। छात्रा परीक्षा देने जा रही थी। घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बता दें कि इंदौर में कुत्‍तों का आतंक लगातार बढता जा रहा है क्‍योंकि सफाई की वजह से कुत्‍तों को खाना नहीं मिल पा रहा है। भूख की वजह से कुत्‍ते हिंसक होते जा रहे हैं।

कब हुई घटना : छात्रा कॉलोनी से कॉलेज जा रही थी, तभी चार आवारा कुत्ते एक साथ उसकी ओर दौड़े और उसे जमीन पर गिरा दिया। छात्रा ने संघर्ष कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसके पैरों में काट लिया। इसी दौरान उसकी सहेली जो स्कूटी से आगे जा रही थी, रुकी और कुत्तों को भगाने के लिए दौड़ी। छात्रा को इस हमले से घबराहट हुई और वह चक्कर खाकर वहीं बैठ गई। सहेली की मदद से उसे उठाया गया और रहवासी उसे अपने घर ले गए।

एक वजह यह भी : रहवासियों ने बताया कि छात्रा सुबह परीक्षा देने जा रही थी जब यह घटना घटी। कुत्तों के काटने से उसके पैर में गहरा घाव हो गया। रहवासी बताते हैं कि इलाके में कुत्तों की बढ़ती संख्या के पीछे सोनिया गांधी नगर के लोगों द्वारा रोजाना यहां फेंका जाने वाला नॉनवेज और जूठन जिम्मेदार है। नगर निगम की गाड़ी रोज कचरा उठाती है, लेकिन रात को फिर खुले में खाद्य सामग्री फेंकी जाती है, जिससे कुत्तों का जमावड़ा लगने लगा है। निगम की सफाई टीम भी इस समस्या से परेशान है।

24 हजार लोगों को काटा : बता दें कि सरकारी हुकुमचंद अस्पताल के आंकड़े बताते हैं कि 1 जनवरी से 13 जुलाई 2025 तक करीब 24,000 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हुए हैं। राहत की बात यह है कि एंटी-रेबीज वैक्सीन के जरिए अधिकतर पीड़ित अब स्वस्थ हैं, लेकिन हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रहवासियों ने कई बार नगर निगम के 311 एप पर शिकायत की, जिससे कचरा तो उठा लिया गया, लेकिन जूठन फेंकने की आदत से समस्या बनी हुई है।
Edited By: Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

अगला लेख