chhat puja

प्रिंसिपल के लेटरहेड का इस्‍तेमाल कर बना लिया फर्जी गूगल फॉर्म, छात्रों से मांगी पर्सनल डिटेल, मामला होलकर कॉलेज का

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 (14:25 IST)
इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में आए दिन कोई न कोई कारनामा सामने आ रहा है। अब यहां के एक छात्र ने प्रिंसिपल के लेडरहेड से अन्‍य छात्रों की निजी जानकारी मांगने का मामला सामने आया है। प्रिंसिपल ने यह पूरा केस अनुशासन समिति को सौंप दिया है। एक दो दिनों में समिति छात्र पर कार्रवाई करेगी।

बता दें कि शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में इन दिनों लगातार घटनाएं हो रही हैं। इसी महीने अक्टूबर में दो छात्रों ने टेस्ट रुकवाने के लिए प्राचार्य के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इसके पहले कुछ छात्रों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर कुछ प्रोफेसर्स को बंधक बना लिया था।

फर्जी गूगल फॉर्म बनाया और... : इस बार बीएससी (फोरेंसिक साइंस) के एक छात्र ने प्रिंसिपल के नाम पर फर्जी गूगल फॉर्म बना लिया। इसके बाद इस आधार पर अन्य छात्रों से उनकी निजी जानकारी मांगी। जिसमें निजी जानकारी शामिल है। शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में प्राचार्य के लेटरहेड के दुरुपयोग का तीन हफ्तों के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है। इस बार बीएससी (फोरेंसिक साइंस) के एक छात्र पर प्राचार्य के नाम का फर्जी लेटरहेड इस्तेमाल करने का आरोप है।

क्‍यों मांगा पर्सनल डाटा : छात्र ने प्राचार्य के फर्जी लेटरहेड का उपयोग करके एक गूगल फॉर्म बनाया और उसे छात्रों के ही सोशल मीडिया ग्रुप पर भेज दिया। इस फॉर्म में छात्र ने अन्य छात्रों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी (पर्सनल जानकारी) भरने को कहा। साथ ही, यह भी लिखा कि यह फॉर्म प्राचार्य के निर्देश पर भरना अनिवार्य है।

अनुशासन समिति को सौंपा केस : जब छात्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन तक पहुंची, उन्होंने तुरंत आरोपी छात्र को बुलाया। पूछने पर छात्र ने बताया कि कोई ठोस जवाब नहीं दिया। उसने केवल इतना कहा कि वह कुछ छात्रों को ग्रुप से बाहर करना चाहता था। कॉलेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसे तत्काल अनुशासन समिति को सौंप दिया है। मंगलवार को समिति की बैठक में इस मामले पर कोई निर्णय लिया जाएगा और छात्र को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा।

बनेगी विशेष जागरूकता टीम : होलकर कॉलेज में हो रही लगातार इन घटनाओं को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन अब एक विशेष टीम का गठन करेगा, जिसमें प्रोफेसरों के साथ कुछ चुनिंदा छात्र भी शामिल होंगे। यह टीम सभी कक्षाओं में जाकर छात्रों को समझाएगी कि वे अपना ध्यान पढ़ाई, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, लाइब्रेरी और लैब में लगाएं। टीम यह भी चेतावनी देगी कि यदि भविष्य में किसी ने भी प्राचार्य या किसी HOD के नाम से फर्जी लेटरहेड का दुरुपयोग किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

असम में क्यों लागू नहीं होगा SIR, कांग्रेस का भी आया रिएक्शन

SIR क्या है बिहार के बाद कौनसे 12 राज्यों में होगा लागू, CEC ज्ञानेश कुमार ने क्या बताया

मुस्कान का नीला ड्रम, सोनम रघुवंशी की क्रूरता के बाद दिल्ली की शातिर अमृता, लिव इन पार्टनर की हत्या को हादसे बदलने की कोशिश, दिमाग को हिलाने वाली साजिश

फर्जी लेफ्टिनेंट बन किया लेडी डॉक्टर से रेप, होश आया तो निकला डिलिवरी ब्‍वॉय, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

CM योगी के खिलाफ महंगा पड़ा बयान, सुल्तानपुर के प्रभारी CMS सस्पेंड, FIR भी दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आज से 12 राज्यों में SIR, महागठबंधन का घोषणा पत्र आज, तुर्किये में भयंकर भूकंप, भारत में टकराएगा मोंथा तूफान

SIR के दूसरे चरण के एलान पर भड़का विपक्ष, चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के साथ मध्यप्रदेश में भी विरोध

गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ चक्रवात मोंथा, आंध्र में सबसे ज्यादा खतरा, किन राज्यों में होगा असर

गजबे हो गया ! दो राज्यों में वोटर निकले प्रशांत किशोर, अब क्या करेंगे?

मिरेकल! डेड डिक्लियर करने के 15 मिनट बाद धड़क उठा दिल, डॉक्टर्स भी हैरान

अगला लेख