डीपीएस इंदौर की बस ट्रक से भिड़ी, 6 की मौत, कई विद्यार्थी जख्मी

Webdunia
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (19:07 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली मर्दाना बायपास पर शुक्रवार शाम एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की बस की सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर में छह बच्चों सहित बस चालक की मौत हो गई। हादसे में दस से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। इंदौर कलेक्टर ने भी छह लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
 
इंदौर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शाम लगभग साढ़े चार बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल बस सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी, जिससे बस का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद बस विद्यार्थियों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। 
 
मिश्र ने बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया बस के स्टेयरिंग फेल हो जाने से होना प्रतीत हो रहा है। घटना के समय बस में 12 से अधिक बच्चों सहित चालक, सह-चालक और स्कूल स्टाफ के सवार होने की बात सामने आई है। दुर्घटना में घायल लोगों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल में पहुंच गए। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

शुरुआती जानकारी में जिन मृत बच्चों के नाम सामने आए हैं, हरप्रीत कौर, श्रुति लुधियानी, स्वस्तिक पंड्या और कीर्ति अग्रवाल। कीर्ति बहुत प्रतिभाशाली छात्रा थी और स्कूल की टॉपर थी। मृतकों में ड्राइवर राहुल भी शामिल है।
 
घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत

दिल्ली में 7 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या, पिता और उसके परिचित पर संदेह

मुझे आधे घंटे तक रोका, ईद पर ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी, अखिलेश का योगी पर हमला

म्यांमार के भूकंप में 700 से अधिक मुसलमानों की मौत, 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट

दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान महिला माओवादी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

अगला लेख