एमपी के स्टार्टअप इको सिस्टम के लिए बूस्टिंग खबर, आईआईटी स्टार्टअप 'स्वाहा' इंदौर स्वच्छता मॉडल को ले जाएगा अमेरिका

Webdunia
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (12:05 IST)
इंदौर। शहर से शुरू हुए ESG स्टार्टअप 'स्वाहा' ने एक और उपलब्धि की ओर अपना कदम बढ़ाया है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट और वेस्ट मैनेजमेंट के इस सबसे तेज बढ़ते हुए स्टार्टअप को अमेरिकन कंपनी ने उनके इनोवेशन, सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स, सोशल इंपैक्ट बाय वेस्ट मैनेजमेंट और एथिकल बिजनेस प्रैक्टिस के चलते अमेरिका आमंत्रित किया है और इस हेतु 'स्वाहा' का MoU भी साइन हुआ।
 
अमेरिका की कंपनी वेस्टनॉट के जेम्स डिकोलिन और 'स्वाहा' के समीर शर्मा, रोहित अग्रवाल और ज्वलंत शाह ने इंदौर में इस हेतु एग्रीमेंट किया। अमेरिका में वेस्ट मैनेजमेंट की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल को अब दुनिया भी मान रही है।
 
'स्वाहा' के रोहित अग्रवाल ने बताया कि अमेरिकन टीम ने यह आकर पूरे मॉडल को समझा और हमारी मशीनरीज, सर्विसेस, क्लाइंट फीडबैक और 'स्वाहा' के जीरो वेस्ट इवेंट्स जैसे अमरनाथ यात्रा, जीरो वेस्ट वेडिंग्स, मोबाइल वेस्ट इनोवेशन, जीरोवेस्ट क्रिकेट मैच, जीरो वेस्ट कैंपस आदि के साथ इंदौर के स्वच्छता मॉडल का अमेरिका में प्रयोग करने की इच्छा जताई जिसका पायलेट प्रोजेक्ट इसी वर्ष प्रारंभ होगा।
 
समीर शर्मा ने बताया कि इंदौर नगर निगम ने स्टार्टअप को सपोर्ट करने की पॉलिसी के तहत सदैव नए युवाओं और इनोवेशन को मौका दिया है और यह इंदौर निगम का सहयोग है कि हमारे इस स्टार्टअप को अब लोग पूरे देश में जानते हैं। निगम को पॉलिसी, स्टार्टअप को सहयोग करने का अधिकारियों का विशेष प्रोत्साहन और तत्काल समस्या समाधान, सीधी अप्रोच ने वेस्ट मैनेजमेंट के इस स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है।
 
अमेरिका से आए जेम्स डीन के अनुसार 'स्वाहा' के पास युवा सोच, मशीन और सबसे बड़ी बात आइडियाज और जज्बा है। ये स्टार्टअप सिर्फ काम में विश्वास रखता है और इनके प्रोजेक्ट्स इनकी सफलता को कहानी कहते हैं। इंदौर का स्वच्छता मॉडल प्रूवन है और अमेरिका में यह सफल हो सकता है और इसी के लिए हम पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं।
 
इस एमओयू के वक्त शहर की जानी-मानी पर्यावरणविद् पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मगिलिगन भी मौजूद थीं। स्टार्टअप इंडिया के सपोर्ट और आईआईटी इंदौर से इंक्यूबेटेड इस स्टार्टअप से नए युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। सिर्फ 50 हजार से शुरू हुए इस स्टार्टअप का वैल्युएशन अब 75 करोड़ रुपए हो गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रूस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन, 3 साल तक चला प्रीक्लिनिकल ट्रायल, नहीं पड़ेगी कीमोथैरेपी की जरूरत, कब तक होगी रोलआउट

बेंजामिन नेतन्याहू का दावा, 1 लाख लोगों ने गाजा सिटी को छोड़ा, इसराइली सेना ने दी थी यह चेतावनी

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर किए ताबड़तोड़ ड्रोन हमले, हवाई अड्डे को बनाया निशाना

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए के लिए क्या मोदी सरकार ने तैयार किया कोई प्लान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

ट्रंप टैरिफ को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, बोले- प्रधानमंत्री मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं...

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश का बड़ा ऐलान, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका की बढ़ाई सैलरी

एमवाय अस्‍पताल ने छुपाई अपनी करतूत, फोटो में सामने आया चारों अंगुलिया खा गए चूहे, जयस ने लगाया बड़ा आरोप

बम की धमकी के बाद केरल सीएम हाउस की तलाशी, ईमेल से मिली थी धमकी

2047 तक 15-20 'डेकाकॉर्न' वाला प्रदेश बनेगा यूपी, 4 करोड़ ग्लोबल स्किल्ड वर्कफोर्स होंगे तैयार

आमजन से व्यवहार ठीक रखें जनसेवक, दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं : योगी आदित्यनाथ

अगला लेख