इंदौर में 2 पक्षों में विवाद, जमकर तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (17:41 IST)
इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच पथराव होने से करीब चार लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक त्रीपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के पटाखे चलाने पर कुछ लोगों में विवाद हुआ और पड़ोसियों की पुरानी रंजिश के चलते विवाद बढ़ गया।’’
ALSO READ: इंदौर में रेसीडेंसी कोठी का बदला नाम, नगर निगम के फैसले पर भड़की कांग्रेस
छत्रीपुरा क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदाय रहते हैं। पथराव की घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने के सामने बड़ी तादाद में जुटे और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हल्का पथराव हुआ जिसमें चार लोगों को चोटें आई हैं। डीसीपी ने बताया,‘‘पहली नजर में ये मामूली चोटें लग रही हैं। घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।’’
 
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : उन्होंने बताया कि छत्रीपुरा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जो ‘फ्लैग मार्च’ कर रहा है। मीना ने कहा,‘‘हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।’’ उन्होंने बताया कि पथराव से कुछ वाहनों को भी मामूली नुकसान पहुंचा। डीसीपी ने बताया,‘‘हम सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगा रहे हैं कि किन लोगों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की थी? आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहा पुलिस ने : विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिन्दरक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़, हिन्दूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। सभी विवाद करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है। डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि इलाके में पूरी तरह शांति है। जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। तीन से चार लोगों को मामूली चोट लगने की बात सामने आई है। उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

HDFC बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 1.31 प्रतिशत घटकर 16,258 करोड़ रुपए पर

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

पीएम ऑफिस पहुंचाई गई फुकुशिमा की मिट्टी, पहली बार होगा इसका इस्तेमाल

बिहार में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या की, पुलिस को कर्जदार होने का अंदेशा

शेयर बाजार में बिकवाली का जोर, निफ्टी 25,000 से नीचे, क्यों बिगड़ी बाजार की चाल?

अगला लेख