कर्नाटक वक्फ संपत्ति विवाद, BJP ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (17:23 IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह वोट बैंक की राजनीति के चलते किसानों और मंदिरों की जमीन को वक्फ संपत्तियों में बदलने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने कहा कि वह ऐसे प्रयासों का राष्ट्रीय स्तर पर पुरजोर विरोध करेगी।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कर्नाटक के विजयपुरा जिले में वक्फ संपत्तियों पर कथित रूप से अतिक्रमण करने के लिए किसानों को दिए गए नोटिसों का हवाला दिया और आरोप लगाया कि एक मंदिर भी इसी तरह के दावों का सामना कर रहा है।
ALSO READ: 1 नवंबर से बदले ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि तीन सप्ताह में किसानों की 44 संपत्तियों को इस तरह के नोटिस मिले हैं।
 
प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के कारण ऐसा कर रही है और भाजपा इस तरह के किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करेगी।
 
उन्होंने दावा किया कि विवाद पैदा होने के बाद कर्नाटक के कानून मंत्री एम बी पाटिल ने नोटिसों के लिए गजट की त्रुटि को जिम्मेदार ठहराकर संकट को दूर करने की कोशिश की।
 
कर्नाटक के विजयपुरा जिले के किसानों के एक वर्ग ने यह आरोप लगाया था कि उनकी भूमि को वक्फ संपत्ति के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनमें से किसी को भी बेदखल नहीं किया जाएगा तथा उन्हें जारी किए गए नोटिस वापस ले लिए जाएंगे।
 
प्रसाद ने साइना एनसी के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी के लिए शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत की भी आलोचना की। साइना एनसी, मुंबा देवी निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने सावंत की टिप्पणी को शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया।
 
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर प्रतिक्रिया देना विदेश मंत्रालय का काम है।
 
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का संकल्प जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना ‘अच्छा मित्र’ बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पूरी तरह अराजकता की स्थिति में है और आरोप लगाया कि उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके बॉस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए 3 अफ्रीकी हाथी, ट्यूनीशिया से लाए गए भारत

त्योहार पर तोहफा, उज्जैन में 11.43 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर का CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण

India-China : भारतीय सेना ने शुरू की पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में गश्त

Maharashtra Assembly Elections 2024 : अरविंद सांवत बोले- हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है, शाइना बोलीं- महिला हूं, माल नहीं

US election : अमेरिका में वोटिंग से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा सियासी दांव, उठाया अत्याचार का मुद्दा

अगला लेख