फीस को लेकर इंदौर के 2 स्कूलों में हुआ हंगामा, बच्चों को घर छोड़ने से कर दिया मना

Webdunia
शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (10:53 IST)
इंदौर। इंदौर के 2 स्कूलों चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस और एनडीपीएस में गुरुवार को हंगामा हो गया। इन दोनों ही स्कूलों ने फीस नहीं भरने की वजह से बच्चों को अपनी बस से घर छोड़ने से इंकार किया था। इस मामले को लेकर चोइथराम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पालकों ने लसूड़िया थाने में शिकायत की है।
 
पालकों का आरोप था कि सुबह बच्चे बस से स्कूल गए। दोपहर 1 बजे छुट्टी होने के काफी देर बाद तक भी जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो पता चला कि बस की फीस 1600 रुपए जमा नहीं करने के कारण स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बस से घर छोड़ने से इंकार कर दिया है तथा तर्क दिया स्कूल की बसों में जगह नहीं है।
 
दूसरी ओर एनडीपीएस स्कूल के पालकों ने बताया कि गुरुवार से प्राइमरी स्कूल शुरू हो गया है। बस फीस 3 हजार रुपए प्रतिमाह है। हमने स्कूल प्रबंधन से ट्रांसपोर्टेशन की बात की तो जवाब नहीं दिया। फिर अचानक फोन कर कहा कि आप बच्चों को स्कूल ड्रॉप कर दें, हम उन्हें बस से छोड़ देंगे। कल बस फीस जमा कर देना। हालांकि काफी देर बाद भी बच्चे घर नहीं पहुंचे तो ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने कहा बच्चे स्कूल में ही हैं, आप खुद आकर उन्हें ले जाएं। करीब 88 बच्चे धूप में ही बैठे रहे।
 
स्कूलों ने अपने तर्क में कहा कि हम बच्चों को बस से घर भेज ही रहे थे तथा जिन बच्चों ने बस सुविधा नहीं ले रखी है, वे भी बस से आ गए। पालक चाह रहे थे कि ये बच्चे बस से ही घर आएं। कोविड प्रोटोकॉल के चलते यह संभव नहीं था। फिर भी हम बच्चों को बस से छुड़वाने ही वाले थे कि पालकों ने हंगामा कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख