Biodata Maker

धन के लालच में मुंहबोली बहन को बनाया हवस का शिकार, प्रेतबाधा के बहाने दी यातनाएं...

Webdunia
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (12:37 IST)
इंदौर। धन की लालच में एक युवक ने मुंहबोली बहन के साथ कई बार बलात्कार किया। इतना ही नहीं, श्मशान में ले जाकर उसे कई प्रकार की यातनाए भी दीं। पीड़िता पग पायली (पैरों की ओर से पैदा हुई) थी। एक तांत्रिक ने युवक को कहा था कि ऐसा करने से उसे धन मिलेगा। इस गंदे काम में युवक की मां और दादी ने भी साथ दिया।
 
इंदौर के गांधी नगर इलाके में यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। आरोपी युवक पीड़िता के घर के पास ही रहता है और वह उसे राखी बांधती थी। जब दरिंदे को पता चला था कि पीड़िता पगपायली है। इस पर वह उसे छत पर ले गया और नशीली दवा देकर बलात्कार किया। इस घिनौने काम में दरिंदे का साथ मां और दादी भी देते थे।
 
तंत्रक्रिया से पहले करता था बलात्कार : खबरों के मुताबिक आरोपी युवक एक तांत्रिक घर में मोमबत्तियां, कटे नींबू, लोहे की कीलें, गोबर के लेप व सिंदूर से हार फूल लगाकर निर्वस्त्र कर तंत्र क्रियाएं करते। तंत्र क्रियाओं से पहले किशोरी के साथ साथ दुष्कर्म करते। श्मशान में चिता की भस्म लगाकर प्रेत आत्माओं के साथ मिलन करवाने का बोलकर वे घंटों तक क्रियाएं करते थे। पीड़िता को नशे गोलियां भी खिलाईं गईं। क्रियाओं के दौरान किशोरी को लोहे की कीलों वाले चाबुक से मारते, अगरबत्ती से पूरे शरीर को दाग देते।
 
डर के कारण घरवालों को नहीं बताई आपबीती : किशोरी की बदहवास हालत देख उसकी मां और नानी ने पूछा भी, लेकिन डर के मारे वह बोल नहीं पाती थी। लगातार नशा दिए जाने से उसकी मानसिक स्थिति कमजोर होने लगी। शरीर पर तंत्र क्रियाओं की यातना से डरी-सहमी रहने लगी।
 
उसकी हालत देख मां उस दरिंदे से पूछा तो वह भूत-प्रेत का साया होना बताकर डरा देता था। किशोरी से इस पूरे घटना की जानकारी बताई तो घरवाले घबरा गए। परिजन किशोरी को बाल कल्याण समिति के ऑफिस लेकर गए। वहां पूरा मामला बताया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की।

सम्बंधित जानकारी

अमित शाह बोले- आतंकवाद का बदल चुका है स्वरूप, कठोर रवैया अपनाना जरूरी

हिंसा के बीच किसने दी बांग्‍लादेश को चेतावनी, कहा- भारत के बिना अस्तित्व नहीं, यूनुस सरकार से की यह अपील

SIR ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल, अयोध्या में 15000 से ज्यादा संत-महंतों की विकट समस्या

चंडीगढ़ कोर्ट में हड़कंप, बम की मिली धमकी, कुर्सी छोड़कर भागे जज

यूनुस राज में बांग्लादेश में हुईं 2900 से ज्यादा घटनाएं, हिंदुओं के कत्लेआम पर क्‍या बोला विदेश मंत्रालय?

गैंगस्टर विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली

LIVE: दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद

घने कोहरे में गायब हुआ ताज महल, पर्यटक निराश

बांग्लादेश में रॉक सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला, पत्थरबाजी में 20 से 25 छात्र घायल

यूपी समेत कई राज्यों में कोल्ड डे, इन स्थानों पर कोहरे का कहर, जानिए कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख