धन के लालच में मुंहबोली बहन को बनाया हवस का शिकार, प्रेतबाधा के बहाने दी यातनाएं...

Webdunia
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (12:37 IST)
इंदौर। धन की लालच में एक युवक ने मुंहबोली बहन के साथ कई बार बलात्कार किया। इतना ही नहीं, श्मशान में ले जाकर उसे कई प्रकार की यातनाए भी दीं। पीड़िता पग पायली (पैरों की ओर से पैदा हुई) थी। एक तांत्रिक ने युवक को कहा था कि ऐसा करने से उसे धन मिलेगा। इस गंदे काम में युवक की मां और दादी ने भी साथ दिया।
 
इंदौर के गांधी नगर इलाके में यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। आरोपी युवक पीड़िता के घर के पास ही रहता है और वह उसे राखी बांधती थी। जब दरिंदे को पता चला था कि पीड़िता पगपायली है। इस पर वह उसे छत पर ले गया और नशीली दवा देकर बलात्कार किया। इस घिनौने काम में दरिंदे का साथ मां और दादी भी देते थे।
 
तंत्रक्रिया से पहले करता था बलात्कार : खबरों के मुताबिक आरोपी युवक एक तांत्रिक घर में मोमबत्तियां, कटे नींबू, लोहे की कीलें, गोबर के लेप व सिंदूर से हार फूल लगाकर निर्वस्त्र कर तंत्र क्रियाएं करते। तंत्र क्रियाओं से पहले किशोरी के साथ साथ दुष्कर्म करते। श्मशान में चिता की भस्म लगाकर प्रेत आत्माओं के साथ मिलन करवाने का बोलकर वे घंटों तक क्रियाएं करते थे। पीड़िता को नशे गोलियां भी खिलाईं गईं। क्रियाओं के दौरान किशोरी को लोहे की कीलों वाले चाबुक से मारते, अगरबत्ती से पूरे शरीर को दाग देते।
 
डर के कारण घरवालों को नहीं बताई आपबीती : किशोरी की बदहवास हालत देख उसकी मां और नानी ने पूछा भी, लेकिन डर के मारे वह बोल नहीं पाती थी। लगातार नशा दिए जाने से उसकी मानसिक स्थिति कमजोर होने लगी। शरीर पर तंत्र क्रियाओं की यातना से डरी-सहमी रहने लगी।
 
उसकी हालत देख मां उस दरिंदे से पूछा तो वह भूत-प्रेत का साया होना बताकर डरा देता था। किशोरी से इस पूरे घटना की जानकारी बताई तो घरवाले घबरा गए। परिजन किशोरी को बाल कल्याण समिति के ऑफिस लेकर गए। वहां पूरा मामला बताया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की।

सम्बंधित जानकारी

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

भारत ने नहीं बनाया पाकिस्तान के परमाणु केंद्रों को निशाना, नहीं हुआ रेडिएशन

ब्रिटिश लेखक ने क्‍या कहा Operation Sindoor के बारे में, पश्चिमी देशों को दी ये सलाह

गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला संदिग्ध ड्रोन, पुलिस जुटी जांच में

शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में बोले राहुल गांधी, निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक जारी रहेगी लड़ाई

राजस्थान CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, स्टेडियम भी निशाने पर

अगला लेख