इंदौर के स्वच्छ नालों में मनाई जा रही शादी की सालगिरह, लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर

Webdunia
गुरुवार, 4 मार्च 2021 (16:27 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कभी गंदे पानी और बदबू से सालभर बजबजाने वाले नालों की सूरत शहरी निकाय के सफाई अभियान के चलते बदल गई है और इनमें शादी की सालगिरह से लेकर क्रिकेट मैचों तथा स्वास्थ्य शिविरों तक का आयोजन किया जा रहा है। इन अनूठे आयोजनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ नाला अभियान के तहत हो रहे इन आयोजनों की कड़ी में चंदन नगर के सूखे नाले में गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों की सेहत जांची गई। इस शिविर के बैनर पर नारा लिखा था- जिस जगह होते थे बीमार, उसी जगह हो रहा उपचार।

आईएमसी अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्वच्छ व सूखे नालों में हाल के दिनों में शादी की सालगिरह और क्रिकेट मैचों के आयोजन भी हो चुके हैं। आईएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संदीप सोनी ने बताया, ऐसे आयोजनों के पीछे हमारा मकसद यह दिखाना है कि नालों की सफाई के अभियान में स्थानीय नागरिक न केवल सीधे तौर पर सहभागी हैं, बल्कि वे इस मुहिम पर गर्व भी महसूस करते हैं।

उन्होंने बताया कि आईएमसी ने शहर की सरस्वती और कान्ह नदियों के मार्ग में पड़ने वाले करीब 25 छोटे-बड़े नालों को पिछले तीन साल के दौरान साफ किया है। इसके लिए नालों में घरों तथा औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले गंदे पानी की आवक रोकी गई है और इनके किनारे बसे क्षेत्रों में ‘सीवरेज लाइन’ को दुरुस्त किया गया है।

सोनी ने कहा, लोग आमतौर पर सोचते हैं कि नाला तो गंदा ही होता है और ऐसे में इसे साफ रखने की भला क्या जरूरत है? हम स्थानीय स्तर पर इस धारणा को बदलने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईएमसी का लक्ष्य है कि शहर के सभी नाले घरों तथा औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले गंदे जल से होने वाले प्रदूषण से पूरे साल मुक्त रहें और इनमें केवल बरसाती पानी बहे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों में इंदौर देशभर में अव्वल रहा है। वर्ष 2021 के सर्वेक्षण में जीत के इस सिलसिले को कायम रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे आईएमसी ने इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच का नारा दिया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाल अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

अगला लेख