‘स्वच्छ इंदौर’ अब अपराधमुक्त शहर भी बने

Webdunia
सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (11:52 IST)
इंदौर। किसी भी समाज में अपराध बढ़ने के पीछे सामाजिक और आर्थिक कारणों के साथ ही अज्ञानता भी जिम्मेदार है, लेकिन इसके किसी को दोषारोपण करने के बजाय मिल-जुलकर इस समस्या का हल ढूंढना होगा। 
 
‘शहर में बढ़ते अपराध, पुलिस, प्रेस और जनता की भूमिका’ विषय पर आयोजित परिसंवाद में विभिन्न वक्ताओं ने यह विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरडी व्यास ने कहा कि जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना है, उसी तरह शहर को अपराधमुक्त करने के प्रयास भी होने चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि किसी भी शहर में, समाज में अपराध बढ़ने के लिए सामाजिक असमानता, आर्थिक असमानता, बेरोजगारी, गलत संगत के साथ ही अज्ञानता भी जिम्मेदार है। इसके लिए सरकार के साथ ही समाज को भी काम करना होगा। जिस इलाके में अपराध होते हैं उस क्षेत्र के अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। समाज को भी अपराधों के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिए साथ ही गवाहों को सुरक्षा का डर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार भी चाहिए कि वह पुलिसकर्मियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध करवाए। ड्‍यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को समझे।
 
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए रेनेसा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वप्निल कोठारी ने एक उदाहरण से अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि समाज में युवाओं का ऐसा वर्ग तैयार हो रहा है, जिसके लिए सफलता के मायने बदल गए हैं। किसी भी ‘भैया-दादा’ से जुड़कर वह गर्व महसूस करता है। 23 साल का लड़का पकड़े जाने पर बताता है कि वह गैंगस्टर बनना चाहता है।
 
कोठारी ने कहा कि सच्ची सफलता के लिए साधनों की शुचिता के साथ मकसद और तरीका भी सही होना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी एक पर दोषारोपण नहीं करना चाहिए। यह सामूहिक जिम्मेदारी है, इसके लिए सबको मिलकर काम करना होना। इसके लिए यह भी जरूरी है कि हम समाज के सामने सही नायकों और प्रतीकों को रखें, जिससे नई पीढ़ी प्रेरणा ले सके।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने अन्य अतिथियों के साथ पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कहा कि सम्मान छोटा या बड़ा नहीं होता, सम्मान सिर्फ सम्मान होता है। दिल से किए गए सम्मान से अच्छा काम करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है। इससे व्यक्ति और अच्छा काम करता है, जिसका समाज और विभाग दोनों को ही फायदा मिलता है। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, बिशप चाको, महामंडलेश्वर दादू महाराज, शहर काजी इशरत अली, गुरुसिंघ सभा इंदौर के जसवीरसिंह गांधी भी मौजूद थे।  
 
इस अवसर पर डीएसपी राजेन्द्रसिंह वर्मा, एमआईजी थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीतसिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत विजयसिंह, सोहराब पटेल, जयसिंह रघुवंशी, शकील खान, वीरेन्द्रसिंह आदि ने किया। संचालन डॉ. पुरुषोत्तम दुबे ने किया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख