Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेरिंगवुड स्कूल के नवनिर्मित स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ

वर्तमान एवं आने वाला समय स्पोर्ट्‍स का : महापौर भार्गव

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेरिंगवुड स्कूल के नवनिर्मित स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ
इंदौर , शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (20:11 IST)
Sherringwood School Indore: बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग डायस्पार्क परिसर स्थित शेरिंगवुड स्कूल के नवनिर्मित अत्याधुनिक स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि वर्तमान एवं आने समय स्पोर्ट्‍स का है। ऐसे में प्रत्येक स्कूल की जिम्मेदारी है कि वह विद्यार्थियों को उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाए।
 
महापौर ने कहा कि छजलानी परिवार ने सदैव खेलों को आगे बढ़ाने का काम किया है। शेरिंगवुड स्कूल का स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स भी उसी कड़ी का हिस्सा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी ने स्कूल द्वारा उपलब्ध करवाई गईं खेल सुविधाओं की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान भार्गव और नेगी ने बेडमिंटन और टेबल टेनिस में हाथ आजमाए साथ ही बच्चों ने भी खेलों का प्रदर्शन किया।
webdunia
शेरिंगवुड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता छजलानी ने बताया कि अत्याधुनिक स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स में बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कराते, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक आदि का 13 साल से कम उम्र के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण के लिए विभिन्न खेल एसोसिएशन से जुड़े एक्सपर्ट कोचेस की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कोचिंग कैंपों और एकेडमी में भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।
webdunia
श्रीमती छजलानी ने बताया कि 14000 स्क्वेयर फुट में फैला यह कॉम्प्लेक्स एयरकंडीशंड है साथ ही इसमें फ्रेश एयर आने की सुविधा भी है। बच्चे चोटिल न हों इसके लिए कुशन टर्फ बनाया गया है। फायर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि 3 से 7 बजे तक यह स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेस स्कूल के अलावा अन्य बच्चों के लिए भी सशुल्क उपलब्ध रहेगा। किसी भी मौसम में यहां खेलने की सुविधा रहेगी।
webdunia
स्पोर्ट्‍स कॉम्प्लेक्स के उद्देश्य के बारे में श्रीमती छजलानी ने बताया कि खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उनमें टीम भावना के साथ नेतृत्व क्षमताएं भी विकसित होती हैं। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए श्री विनय छजलानी ने बताया कि अगले सत्र से स्कूल में 5वीं तक के बच्चे अध्ययन कर सकेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 साल बाद नजरबंदी से रिहा हुए मीरवायज उमर फारूक, भाषण के दौरान भड़काऊ नारेबाजी, 10 हिरासत में