आयकर विभाग का 98.34 लाख का बकाया नहीं चुकाया, कारोबारी गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 24 मार्च 2018 (00:30 IST)
इंदौर। आयकर विभाग ने दशकभर पुराने मामले में सख्त कदम उठाते हुए करीब 98.34 लाख रुपए की बकाया राशि नहीं चुकाने वाले कारोबारी को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया। प्रधान आयकर आयुक्त शैली जिंदल ने बताया कि प्रकाशचंद्र तलरेजा (50) को आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक महिला आयकर वसूली अधिकारी ने पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।


वह प्लास्टिक के डिस्पोजेबल सामान का कारोबार करने वाली निजी फर्म के मालिक हैं। जिंदल ने कहा, हमारी जांच में खुलासा हुआ है कि तलरेजा के पास पर्याप्त चल-अचल संपत्ति है। इसके बावजूद वह आयकर विभाग के साथ पिछले 10 वर्ष से सहयोग नहीं कर रहे थे और बकाया नहीं चुका रहे थे। वे लम्बे समय तक भूमिगत भी रहे थे।

आला अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले तलरेजा को नोटिस भी भेजा था कि अगर उन्होंने तय अवधि में बकाया रकम नहीं चुकाई, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बावजूद उन्होंने इस नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा।

जिंदल ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की फर्म पर वर्ष 2007 से 2012 के बीच की अवधि की करीब 98.34 लाख रुपए की रकम बकाया है। इसमें 63.74 लाख रुपए का आयकर शामिल है, जबकि शेष रकम बकाया कर पर लगाए गए ब्याज की है। उन्होंने बताया कि बकाया रकम की वसूली के लिए तलरेजा से पूछताछ की जा रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख