पुलिस ने खंगाले 1,172 CCTV कैमरे, बर्खास्त फौजी निकला बैंक लुटेरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (09:56 IST)
Indore Crime news : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर 1,172 कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस पंजाब नेशनल बैंक में हुई डकैती के आरोपी के घर पहुंचने में सफल रही। इस सनसनीखेज वारदात को एक बर्खास्त फौजी अरुण सिंह राठौर ने अंजाम दिया था। ALSO READ: इंदौर में दिनदहाड़े डकैती, बदमाश ने किया हवाई फायर, 7 लाख की लूट की आशंका
 
इंदौर शहर के 50 पुलिसकर्मी उस पूर्व सैन्यकर्मी के घर तक पहुंचे, जिसने पंजाब नेशनल बैंक से 6.5 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस ने लूटी गई राशि में से 3 लाख रुपए अरुण सिंह के घर से बरामद कर लिए हैं। उसके घर से बैंक की सील और एक 55 इंच का नया टीवी भी बरामद किया गया है। आरोपी फरार है।
 
गौरतलब है कि रेनकोट पहने एक नकाबपोश व्यक्ति मंगलवार दोपहर को इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में घुसा और उसने हवा में गोलियां चलाईं। वह एक बैग में करीब 6.5 लाख रुपये नकद भरकर ले गया।
 
इंदौर के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि 50 पुलिसकर्मियों वाली पुलिस टीम बापट स्क्वायर, एमआर 10 और लवकुश आवास विहार सहित विभिन्न स्थानों पर लगे 1,172 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद तड़के साढ़े चार बजे श्याम नगर इलाके में स्थित सिंह के घर पहुंची।
 
गुप्ता ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के लिए सिंह द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट, जूते, बैग और मोटरसाइकिल को घर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को खोजने के लिए भी करीब 100 घरों की तलाशी ली। सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे पैसे दिए थे और तब से वह वापस नहीं लौटा है।
 
उन्होंने बताया कि सिंह बैंक के पास के ही एक स्थान पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। उसने बैंक एवं उसके आस-पास के इलाके की टोह लेने के बाद अपराध को अंजाम दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

अगला लेख