पुलिस ने खंगाले 1,172 CCTV कैमरे, बर्खास्त फौजी निकला बैंक लुटेरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (09:56 IST)
Indore Crime news : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर 1,172 कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस पंजाब नेशनल बैंक में हुई डकैती के आरोपी के घर पहुंचने में सफल रही। इस सनसनीखेज वारदात को एक बर्खास्त फौजी अरुण सिंह राठौर ने अंजाम दिया था। ALSO READ: इंदौर में दिनदहाड़े डकैती, बदमाश ने किया हवाई फायर, 7 लाख की लूट की आशंका
 
इंदौर शहर के 50 पुलिसकर्मी उस पूर्व सैन्यकर्मी के घर तक पहुंचे, जिसने पंजाब नेशनल बैंक से 6.5 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस ने लूटी गई राशि में से 3 लाख रुपए अरुण सिंह के घर से बरामद कर लिए हैं। उसके घर से बैंक की सील और एक 55 इंच का नया टीवी भी बरामद किया गया है। आरोपी फरार है।
 
गौरतलब है कि रेनकोट पहने एक नकाबपोश व्यक्ति मंगलवार दोपहर को इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में घुसा और उसने हवा में गोलियां चलाईं। वह एक बैग में करीब 6.5 लाख रुपये नकद भरकर ले गया।
 
इंदौर के पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि 50 पुलिसकर्मियों वाली पुलिस टीम बापट स्क्वायर, एमआर 10 और लवकुश आवास विहार सहित विभिन्न स्थानों पर लगे 1,172 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद तड़के साढ़े चार बजे श्याम नगर इलाके में स्थित सिंह के घर पहुंची।
 
गुप्ता ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के लिए सिंह द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट, जूते, बैग और मोटरसाइकिल को घर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को खोजने के लिए भी करीब 100 घरों की तलाशी ली। सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे पैसे दिए थे और तब से वह वापस नहीं लौटा है।
 
उन्होंने बताया कि सिंह बैंक के पास के ही एक स्थान पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। उसने बैंक एवं उसके आस-पास के इलाके की टोह लेने के बाद अपराध को अंजाम दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल में नहीं थम रहीं वारदातें, नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, भीड़ ने की आरोपी के घर में तोड़फोड़

महाराष्ट्र : CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, शिवाजी का नाम लेते हैं, अनुसरण औरंगजेब का करते हैं

IIT-BHU गैंगरेप के आरोपी बरी, अखिलेश यादव बोले- BJP के महिला सुरक्षा के पाखंड का पर्दाफाश

LPG से लेकर आधार और क्रेडिट कार्ड तक सितंबर में क्या-क्या बदला?

दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका, JJP छोड़ 3 MLA भाजपा में शामिल

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा में क्यों बदली विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख?

Share bazaar: शेयर बाजार में आई बहार, Sensex और Nifty ऑलटाइम हाई

कहीं ये हिंसा भाराक्रान्त हेल्थ केयर डिलीवरी सिस्टम के सहज उपलब्ध प्रतिनिधि पर तो नही!

तेलंगाना में बाढ़ में डूबने से रायपुर की युवा वैज्ञानिक की मौत, पिता भी लापता

Petrol Diesel Prices: कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया, जानें आपके शहर में क्‍या हैं पेट्रोल डीजल के भाव

अगला लेख