Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore Crime News: बेटी की हत्या कर ले जा रहा था शव, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Crime News: बेटी की हत्या कर ले जा रहा था शव, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
, रविवार, 4 जून 2023 (09:44 IST)
Indore Crime News: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने आठ वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। वह खून से लथपथ अपनी बेटी का शव लेकर घूम रहा था। इस पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार, ऋषि पैलेस कालोनी निवासी राकेश कचलिया शाम को बेटी को कंधे पर लादकर घर ला रहा था। इस पर एक युवक ने उसे रोका। बच्ची मृत थी। राकेश के कपड़ों पर भी खून था।
 
पूछने पर आरोपी ने बताया कि मुझे गाली दी थी इसलिए मार दिया। बच्ची के मुंह व सिर पर चोट के निशान थे। राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आशंका है कि उसे पत्थर से या फिर जमीन पर सिर के बल पटककर मारा गया है।
 
बताया जा रहा है कि राकेश का पत्नी से विवाद चल रहा था। पूर्व वह 2 साल पहले ही घर छोड़कर चली गई थी। बेटी राकेश के साथ ही रहती थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोगियों को पटरी से हटाया गया, रेल मंत्री बोले- हादसे की सही वजह का पता चला (Live)