इंदौर को मिला लोक परिवहन सेवा का प्रतिष्ठित अवॉर्ड

Webdunia
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (00:21 IST)
इंदौर।दिल्ली में आयोजित यूएमआई समारोह में अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (सबसे नवीन वित्त पोषण तंत्र वाला शहर) श्रेणी के तहत लोक परिवहन सेवा में देश का सबसे प्रतिष्ठित सिटी विथ द मोस्ट इनोवेटिव फायनेंशिंग मैकेनिज्म के अवॉर्ड से इंदौर नगर निगम के अंतर्गत संचालित अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को सम्मानित किया गया।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि माननीय मंत्री, भारत सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी द्वारा आज सुषमा स्वराज भवन, डॉ. जोस पी. रिजाल मार्ग, नई दिल्ली में यूएमआई सम्मेलन 2021 आयोजित सत्र समारोह में अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (सबसे नवीन वित्त पोषण तंत्र वाला शहर) श्रेणी के तहत लोक परिवहन सेवा में देश का सबसे प्रतिष्ठित सीटी विथ द मोस्ट इनोवेटिव फायनेंशिंग मेकेनिज्म का अवॉर्ड से इंदौर नगर निगम के अंतर्गत संचालित अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को सम्मानित किया गया। उक्त गरिमामय समारोह में निगमायुक्त इंदौर सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा अवॉर्ड प्राप्‍त किया गया। एआईसीटीएसएल सीईओ संदीप सोनी भी इस गरिमामय समारोह के साक्षी बने।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा इनोवेटिव बिजनेस मॉडल में नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए एआईसीटीएसएल द्वारा गैस आधारित बसों का भी संचालन किया जा रहा है, इसमें ग्रोथ कॉस्ट, नेट कॉस्ट और वायबिलिटी गैप फंडिंग शामिल है।

एआईसीटीएसएल को देश में सबसे पहले बसें शुरू करने के लिए यह अवॉर्ड मिला है। एआईसीटीएसएल के तहत प्राइम रूट पर सभी ऑपरेटर बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही बीआरटीएस, इंटर स्टेट एवं लोकल सिटी बसों का विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा बेस्ट इनोवेटिव फाइनेंस मेकैनिज्म एवं ग्रीन अरेंजमेंट के तहत गीले कचरे को बायो सीएनजी में कन्वर्ट करके इंदौर में सिटी बस का संचालन किया जा रहा है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आम नागरिकों को बेहतर लोक परिवहन प्राप्त हो, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने यह अवॉर्ड भी इंदौर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि शहर के प्रति समर्पण भाव के कारण यह ही यह अवॉर्ड मिला है। आयुक्त सुश्री पाल ने इसके लिए शहर की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

डीमार्ट के कर्मचारी को महंगा पड़ा हिंदी में बात करना, मनसे कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़

Petrol Diesel Prices: 26 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के दाम अपरिवर्तित, जानें ताजा भाव

Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी, मैदानी भागों में भीषण गर्मी

LIVE: अश्लील सीडी कांड में बढ़ी भूपेश बघेल की मुश्किल, CBI ने कसा शिकंजा

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, अब कैसी है उनकी हालत?

अगला लेख