राजा सोनम हादसे के बाद इंदौर ले रहा सबक, अब सभी पर्यटन स्थलों पर CCTV, ऐसे रहेगी क्राइम पर नजर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 जून 2025 (14:51 IST)
इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए राजा और सोनम रघुवंशी के साथ हुए हादसे से अब इंदौर प्रशासन सबक लेने जा रहा है। अब इंदौर और इसके आसपास के इलाकों में स्‍थित पर्यटन स्‍थलों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए प्रशासन कैमरे लगाने की तैयारी कर रहा है।
ALSO READ: खराब कॉफी पर विवाद, राजा की मौत और लापता सोनम, गहराता जा रहा शिलॉन्‍ग में गायब हुए इंदौरी कपल का रहस्‍य
बता दें कि इंदौर के नवविवाहित कपल राजा और सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून मनाने गए और हादसे का शिकार हो गए। राजा का शव मिल गया है और सोनम की तलाश जारी है। राजा की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है और न ही यह पता चल सका है कि सोनम कहां है।

अलर्ट मोड में इंदौर प्रशासन : इस हादसे के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन ने सभी पर्यटक स्थलों पर कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैं। हर जगह लाइव मानिटरिंग की जाएगी। बता दें कि इंदौर के पर्यटक स्थलों पर भी कई बार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई बार हादसे हुए हैं तो कई बार अपराधियों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया है।

विभागों को जारी किए निर्देश : कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ तैयारी करें ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। यह निर्णय लिया गया कि वर्षाकाल के दौरान जिले के प्रमुख पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, सीसीटीवी कैमरों के जरिये निरंतर मॉनिटरिंग होगी, और असुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाएंगे।
ALSO READ: मेघालय में लापता हुए राजा और सोनम का नहीं मिला अब तक सुराग, सीएम मोहन यादव ने की मेघालय सीएम से बात
गायब हुए इंदौरी कपल का रहस्‍य : इंदौर से हनीमून पर गए इंदौर के राजा और सोनम को लेकर रहस्‍य लगातार गहराता जा रहा है। करीब 11 दिन बाद राजा का शव शिलांग की खाई में से बरामद किया गया है। उसका शव पूरी तरह से सड़-गल चुका था। राजा के भाई ने शव की शिनाख्‍त की है। जबकि राजा की पत्‍नी सोनम अब तक लापता है, सोनम की खोज में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बता दें कि राजा और सोनम जब खाई में उतरे थे तो उन्होंने कॉफी पी और केला खाया था। सोनम को कॉफी अच्छी नहीं लगी थी। इस कारण राजा ने दुकानदार से बहस भी की थी। इस बीच राजा की हत्‍या और सोनम की गुमशुदगी से यह रहस्‍य और ज्‍यादा गहरा गया है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीनी विदेश मंत्री के साथ मीटिंग में बोले जयशंकर- भारत-चीन संबंधों के लिए बॉर्डर पर शांति जरूरी

Vladimir Putin : आखिर क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पू सूटकेस का रहस्य, दुश्मनों से क्या है कनेक्शन

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

किस आंतरिक खतरे और साजिश की बात कर रहे हैं पूर्व सेना प्रमुख नरवणे?

बाबा रामदेव पर फिसली बृजभूषण शरण सिंह की जुबान, जिसके नाम पर कमा-खा रहा है...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ट्रंप से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की, क्‍या रूकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध

‍jio यूजर्स को नहीं हुई कोई परेशानी, कंपनी ने आधिकारिक बयान में क्या कहा

चीनी विदेश मंत्री के साथ मीटिंग में बोले जयशंकर- भारत-चीन संबंधों के लिए बॉर्डर पर शांति जरूरी

सस्ता हुआ सोना या लगा महंगाई का झटका, जानिए क्या रहे भाव

प्रधानमंत्री मोदी ने की शुभांशु शुक्ला से मुलाकात, अंतरिक्ष यात्रा से लौटे थे 18 दिन बाद

अगला लेख