इंदौर में कांग्रेसियों पर चली वाटर केनन और हुआ लाठीचार्ज! कार्यकर्ता घायल

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2023 (16:37 IST)
इंदौर। Indore News in Hindi : भाजपा (BJP) की जनता से वादाखिलाफी के आरोप को लेकर सोमवार को इंदौर नगर निगम के मुख्यालय के बाहर उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर पानी की बौछार की। मीडिया खबरों के मुताबिक उन पर लाठीचार्ज भी किया गया।
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सालभर पहले हुए नगर निगम चुनावों के घोषणा पत्र में किए गए अपने वादे के उलट स्थानीय नागरिकों पर करों का बोझ 'पिछले दरवाजे से' बढ़ा दिया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए नगर निगम मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर बैरिकेड लगाए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव के घेराव के लिए बैरिकेड लांघकर जबरन भीतर घुसने की कोशिश करने लगे, तब उन पर पानी की बौछार कर उन्हें तितर-बितर किया गया।
<

नगर निगम चुनाव में BJP ने घोषणा की थी हम संपत्तिकर नहीं बढ़ाएँगे और बजट के दौरान भी यही दोहराया तो फिर 531 कालोनियों का संपत्तिकर चोरी से बड़ाकर जनता के साथ कुठाराघात क्यों किया जा रहा है। अवैध कालोनियों को एक साथ वैध न कर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी यह अन्याय… pic.twitter.com/4JTmQy0fwu

— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 3, 2023 >
30 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि : नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता चिंटू चौकसे ने कहा कि भाजपा ने नगर निगम चुनावों के घोषणा पत्र और चुनाव जीतने के बाद निगम के बजट सम्मेलन में जनता से वादा किया था कि करों की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन पिछले दरवाजे से अलग-अलग करों में 30 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि करके शहर के नागरिकों पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया गया है।
 
कई कार्यकर्ता घायल : युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने दावा किया कि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के कथित बल प्रयोग से उनकी आंख में चोट लगी और पार्टी के कुछ अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर का पुतला भी फूंका।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख