Indore Police-lawyer dispute: वकील जैन परिवार का है आपराधिक रिकॉर्ड, जांच में नहीं हुई TI के शराब पीने की पुष्‍टि

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 मार्च 2025 (14:34 IST)
इंदौर में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुए हंगामे के बाद में अब तक वकीलों पर 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। जिस रागगीर के साथ वकीलों ने मारपीट की थी, उसने भी करीब 150 अज्ञात वकीलों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। दूसरी तरफ जिस वकील जैन परिवार के साथ पुलिस का विवाद हुआ है उस परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। वहीं, टीआई जितेंद्र यादव पर वकीलों ने शराब के नशे में होने का आरोप लगाया, जांच में इस आरोप की भी पुष्‍टि नहीं हुई है। अब पुलिस प्रदर्शन और मारपीट करने वाले वकीलों पर सख्‍त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है।

जैन परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड : पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वकील अरविंद जैन और उनके पुत्रों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। अरविंद जैन पर एमजी रोड और परदेशीपुरा थाने में मारपीट और धमकी से जुड़े मामले दर्ज हैं। उनके बेटों पर भी कई मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। टीआई पर शराब के नशे के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। मेडिकल जांच और ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में वे पूरी तरह से क्लीन चिट पा गए।
ALSO READ: कानून की दलीलें देने वालों को खाकी का गिरेबां पकड़ने में शर्म क्‍यों नहीं आई?
बता दें कि शनिवार को तुकोगंज क्षेत्र में वकीलों ने चक्काजाम किया था और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई भी की थी। राह चलते लोगों से भी वकीलों ने मारपीट की थी। दरअसल, परदेशीपुरा क्षेत्र में होली के अवसर पर रंगभरा गुब्बारा फेंकने को लेकर वकील पिता-पुत्र ने विवाद किया था। जब पुलिसकर्मी उन्हें समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद वकील थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग करने लगे। इसके बाद वकीलों ने एकजुट होकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वकीलों ने एक पुलिस अधिकारी का पीछा कर उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी पर लगे स्टार खींच लिए।

अब एक्‍शन में पुलिस : अब पुलिस भी वकीलों की हरकत के खिलाफ एक्‍शन में नजर आ रही है। पुलिस विभाग के स्‍टाफ ने अपने व्‍हाट्सएप डीपी को ब्‍लैक किया है। कई थाना प्रभारियों ने भी ब्लैक डीपी लगाकर विरोध जताया। घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई है। इसके अलावा रविवार शाम को एक व्यक्ति तुकोगंज थाने में वकीलों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचा। उसका कहना था कि वकीलों के प्रदर्शन के दौरान उसके साथ मारपीट की गई।
ALSO READ: Indore में वकीलों का हंगामा, तुकोगंज टीआई को खींचा सड़क पर, होली विवाद में पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने जिनपिंग से दोस्ती और LAC को लेकर क्या कहा

Uttarakhand : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में की थी अभद्र टिप्पणी

Pakistan ने हमेशा किया विश्वासघात, भारत के लिए कैसा है ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, पॉडकास्ट में PM मोदी ने दिए जवाब

Vaishno Devi : वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, दान में मिले 171 करोड़ रुपए और 27 किलो सोना

महंगी पड़ी तेज प्रताप संग होली, सुरक्षा गार्ड को मिली सजा, कटा स्कूटर मालिक का चालान

सभी देखें

नवीनतम

1 अप्रैल 2025 से महंगी होंगी मारुति की कारें, शेयर में 2% की बढ़ोतरी

सुनीता विलियम्स : अंतरिक्ष के खतरों से 6 घंटे की जंग, स्पेसएक्स ड्रैगन यान पर टिकीं सांसें

क्रिकेटर मो. शमी की बेटी के बचाव में आए मंत्री विश्वास सांरग

वकीलों की हरकत के विरोध में अब पुलिस ने लगाई ब्‍लैक डीपी, वकीलों पर 3 FIR, पुलिस सतर्क, भारी बल तैनात

RSS और BJP के बीच की दूरियों को खत्म कर पाएगा पीएम नरेंद्र मोदी का पहला संघ मुख्यालय दौरा?

अगला लेख