इंदौर में मेकअप आर्टिस्‍ट ने किया लवर का मर्डर, लिव इन में रहते थे, कत्‍ल करने के बाद थाने पहुंची प्रेमिका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (13:32 IST)
इंदौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेमिका ने अपने पार्टनर का गला घोंटकर हत्‍या कर दी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। हत्‍या को अंजाम देने के बाद प्रेमिका खुद थाने पहुंच गई और पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने पार्टनर की हत्‍या कर दी है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि मृतक नशे का भी आदी था। पुलिस इस एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना भंवरकुआं इलाके की है। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

एक हफ्ते पहले साथ रहना शुरू किया था : एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि यह घटना पिपल्याराव इलाके की है। यहां किराए के मकान में रहने वाली 19 वर्षीय कृष्णा सिसोदिया (निवासी तेजाजी नगर, नई बस्ती) मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त 21 वर्षीय संस्कार पटोलिया (पुत्र घनश्याम पटोलिया, निवासी सागर) की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां संस्कार का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संस्कार डिलीवरी का काम करता था और मूल रूप से सागर का निवासी था, जबकि कृष्णा एक मेकअप आर्टिस्ट है। दोनों एक सप्ताह पहले ही किराए के मकान में रहने आए थे।

क्‍यों हुआ था झगड़ा : पुलिस जांच में आरोपी कृष्णा ने बताया कि वह घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे रोक रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। झगड़े के दौरान जब कृष्णा बाहर जाने लगी, तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खींच लिया और जाने से रोकने के लिए जबरदस्‍ती करने लगा। इसी दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी और विवाद हो गया। कृष्‍णा ने बताया कि खुद को बचाने की कोशिश में उसने दुपट्टे से संस्कार का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नशा करता था संस्‍कार : पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि संस्कार नशे का भी आदी था। पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार को सागर में दे दी गई है। पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। संस्कार के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख