मोहसिन खान ने कबूला... हां मैंने 30 लड़कियों के साथ किया गलत काम, एमपी की कई लड़कियों को बनाया शिकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 मई 2025 (18:00 IST)
इंदौर के बहुचर्चित लव जिहाद के आरोपी मोहसिन खान ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया है कि उसने 30 लड़कियों के साथ किया गलत काम, दुष्‍कर्म और छेड़छाड़ की है। उसने यह भी बताया कि उसके साथ उसके दोस्‍तों और भाइयों ने भी यह सब काम किए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
ALSO READ: मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी को बनाया Love Jihad का अड्डा, उसके मोबाइल से 150 हिंदू लड़कियों के चैट्स और वीडियो मिले
इंदौर की शूटिंग एकेडमी में हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। शूटिंग एकेडमी का ट्रेनर मोहसिन खान इस वीडियो में बता रहा है कि उसके कई लड़कियों से संबध थे। उसने इंदौर के साथ अन्य जिलों की लड़कियों के साथ भी गलत काम किए हैं। वहीं दूसरी ओर एसआईटी की टीम ने मोहसिन के बैंक खातों की जानकारी निकाल ली है और केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने की तैयारी शुरू की जा रही है। पुलिस ने केस को संवेदनशील क्राइम के प्रकरणों में शामिल किया है। बता दें कि मोहसिन के खिलाफ अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

एक लड़की जावद की : पुलिस ने बताया कि मोहसिन ने पूछताछ में मंदसौर के पास जावद की एक अन्य लड़की का नाम कबूला है। मोहसिन ने बताया कि जावद में वह एक लड़की से मिलने जाता था। यह पता चलने के बाद अब हिंदू संगठन उस लड़की की जानकारी निकाल रहे है। हिंदूवादी संगठन के सदस्य चाहते हैं कि वो लडकी भी मिल जाए ताकि एक और एफआईआर दर्ज हो सके।
ALSO READ: Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा
क्‍या बताया वीडियो में : बता दें कि नए वीडियो में मोहसिन कबूल करता दिखाई दे रहा है कि उसके कई लड़कियों से रिलेशन थे। इंदौर ही नहीं दूसरे जिलों की लड़कियों से भी टच में था। अब तक उसने 25 से 30 लड़कियों के साथ गलत काम किया है। इधर, पुलिस ने मोहसिन को 7 दिन की रिमांड पर लिया है। मामले की जांच एक 6 सदस्यीय एसआईटी कर रही है।

फैजान और इमरान फरार : पुलिस ने पांचवीं एफआईआर में उसके साथ ही उसके दोस्त फैजान और इमरान को भी आरोपी बनाया है। फैजान और इमरान आपस में भाई हैं। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान कराए हैं। पूछताछ में मोहसिन ने सामूहिक दुष्कर्म की बात कबूली है। इसमें उसके साथ उसके भाई इमरान व दोस्त फैजान का भी नाम लिया है। गैंग रेप में मोहसिन के साथ आरोपी बने फैजान खान व भाई इमरान की तलाश में अन्नपूर्णा पुलिस की एक टीम ने महू, खजराना व अन्य इलाकों में दबिश दी, लेकिन दोनों नहीं मिले। बताते हैं दोनों शहर छोड़ भाग निकले हैं।

तंत्र मंत्र और मिर्ची निंबू का सहारा : पीड़िता ने बताया कि मोहसिन फ्लैट में तंत्र क्रिया करता था, युवतियों पर नींबू-मिर्ची उतारता और उर्दू में कुछ मंत्र बोलता था। वह युवतियों को गलत तरीके से छूता था, हिंसा करता था और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसने पीड़िता को गर्म प्रेस से जलाया और जान से मारने की धमकी दी।
ALSO READ: भोपाल Love Jihad कांड में राष्‍ट्रीय महिला आयोग की एंट्री, जांच को मिलेगा नया एंगल, क्‍या है दुष्‍कर्म और ब्‍लैकमेल का खेल?
इस्‍लाम कबूल के लिए प्रेशर : तमाम तरह की यातनाओं, दुष्‍कर्म और गैंगरेप के अलावा शिकायतकर्ता के अनुसार मोहसिन उसे इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर करता था और यहां तक कि उसे 5 लाख रुपए में खरीदने की कोशिश भी की। उसने आरोप लगाया कि मोहसिन ने लॉकडाउन के दौरान फ्रिज में मांस रखा था, खरगोश काटा और जबरदस्ती मांस खिलाया। अब पीड़िता की शादी हो चुकी है और उसने पति को पूरी घटना बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

हिंदू लड़कियां लाओ कमिशन पाओ : बता दें कि मोहसिन हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाने के लिए सिर्फ उन्‍हीं को नौकरी देता था। इस बात का खुलासा प्रजापतनगर की रहने वाली पीड़िता ने किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में एक परिचित महिला के माध्यम से वह मोहसिन की एकेडमी में काम करने लगी थी। लॉकडाउन के दौरान मोहसिन ने उसे जबरन अपने फ्लैट में रोक लिया, बाहर जाने से मना किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके भाई इमरान और उसके दोस्त फैजान के साथ तीनों ने कई बार गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि मोहसिन सिर्फ हिंदू लड़कियों को नौकरी पर रखता था और उनका शोषण करता था। वह युवतियों से कहता था कि कम उम्र की लड़कियां लाओ, बदले में कमीशन मिलेगा।

100 से ज्यादा अश्लील वीडियो: आरोपी कोच मोहसिन खान पर निशानेबाजी के बहाने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और उनके वीडियो बनाने का आरोप है। हिंदू संगठन ने दावा किया कि आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें से कई वीडियो सामने भी आए हैं।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर बवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा Voter ID Card

UP : प्रयागराज में बाढ़ का कहर, मंत्री नंदी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आंध्रप्रदेश में बड़ा हादसा, ग्रेनाइट खदान में गिरी चट्टान, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

पंजाब में खोले जाएंगे 200 नए 'आम आदमी क्लीनिक', मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान

अगला लेख