इंदौर में अब Dating App से Fraud, प्‍यार के झांसे में फंसाकर बुलाया और लूट लिया, पुलिस रह गई दंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (14:11 IST)
इंदौर में अपराधियों ने फ्रॉड के नए तरीके खोज लिए हैं। अब डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को ठगा जा रहा है। पहले डेटिंग ऐप पर लडकी आपसे बात करेगी, प्‍यार का ड्रामा करेगी और फिर मिलने बुलाएगी। एक बार मिलने गए तो खेल हो जाएगा।

इंदौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें प्‍यार का ढोंग कर के एक शख्‍स को फंसा लिया और बुरी तरह से लूट लिया। मामला इंदौर का है। एक 25 साल की युवती ने 46 साल के आदमी को लूट लिया। वो भी डेटिंग ऐप के जरिये। इंदौर पुलिस ने इस मामले में 1 युवती और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ पूरा खेल : दरअसल, फरियादी (46) व्यक्ति डेटिंग ऐप के जरिए एक युवती के संपर्क में आया। दोनों में बातचीत होने लगी, वो शख्‍स से प्‍यारभरी बातें करती और रिझाती थी। जब शख्‍स पूरी तरह से उसके प्‍यार के झांसे में आ गया तो दोनों के बीच मिलने की बात हुई। युवती ने कुछ वक्‍त मांगकर फरियादी को मिलने के लिए बुलाया। जब वह मिलने पहुंचा, तो वहां युवती के साथ उसके दो साथी पहले से मौजूद थे। जैसे ही वो उसके पास पहुंचा बदमाशों ने व्यक्ति को घेर लिया, उसका पर्स, मोबाइल और स्कूटी लूट ली और फरार हो गए।

ऐसे धरा पुलिस ने आरोपियों को : घटना के अगले दिन फरियादी व्यक्ति ने एरोड्रम थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और 25 साल की युवती के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पहले भी कई अपराध कर चुके हैं। इसके  बाद पुलिस ने लूटी गई स्कूटी और मोबाइल बरामद कर लिया है।

इंदौर में अब डेटिंग ऐप से ठगी : बता दें कि इंदौर में डिजिटल अरेस्‍ट के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस बारे में DCP विनोद मीणा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी और डेटिंग ऐप पर धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते समय सतर्क रहें और मिलने से पहले पूरी जानकारी लें।

इंदौर पुलिस लगातार कर रही सतर्क : इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। कई तरह के अभियान चलाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि हम स्‍कूलों में, कॉलेजों में और अलग अलग स्‍थानों पर जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Share Bazaar में गिरावट पर लगा विराम, Sensex 58 अंक चढ़ा, Nifty में भी आई तेजी

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

अगला लेख