ऑपरेशन के बाद नष्ट कर दी मरीज की हड्डी, मच गया बवाल...

Webdunia
शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (15:50 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद मरीज की हड्‍डी ही गायब कर दी। मरीज ने इस मामले में  डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि डॉक्‍टरों की वजह उनकी जिंदगी ही बर्बाद हो गई।
 
डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद इस शख्स के सिर की हड्डी निकाल ली थी। जब शख्स ने दोबारा लगाने के लिए डॉक्टरों से संपर्क किया तो पता चला कि हड्डी को नष्ट किया जा चुका है। 

ALSO READ: जानें क्या होती है R-value, कैसे तय की जाती है संक्रमण की रफ्तार
 
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के कीर्ति परमार को कुछ साल पहले ब्रेन ट्यूमर हो गया था। साल 2019 में वह ऑपरेशन के लिए इंदौर के निजी अस्पताल आए। ऑपरेशन के वक्त डॉक्टरों ने उनके सिर के एक हिस्से की हड्डी निकाल दी। उन्होंने कीर्ति को सलाह दी थी कि जब रिकवरी हो जाएगी तब इस हड्डी को वापस लगा दिया जाएगा।
 
कुछ समय बाद जब मरीज और उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह उस हड्डी को नष्ट किया जा चुका है। प्रबंधन ने दावा किया कि मरीज के परिजनों ने ही हड्डी को नष्ट करने की अनुमति दी थी।
 
वहीं परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कभी इसकी अनुमति नहीं दी, बल्कि उन्हें तो कहा गया था कि कुछ समय बाद दूसरा ऑपरेशन कर इस हड्डी को लगा दिया जाएगा।
 
मरीज के परिजनों का कहना है कि सिर का ऑपरेशन कर दोबारा हड्डी लगवाने में 5 लाख से ज्यादा का खर्चा है। इसमें भी हड्डी पर काफी खर्च हो रहा है। परिजन अस्पताल पर 50 लाख का दावा करने की तैयारी में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख